उन्नाव: परिषदीय स्कूलों के बच्चों को ड्रेस देने के लिए शासन ने तेजी दिखानी शुरू कर दी है. उन्नाव के जिला बेसिक शिक्षा मुख्यालय के बैंक खाते में लगभग 11 करोड़ की धनराशि बच्चों के ड्रेस (यूनिफॉर्म) के लिए स्थानांतरित कर दी गई है.
वहीं धनराशि स्थानांतरित करते हुए निर्देश जारी किए गए हैं कि सरकार की मंशा के तहत ड्रेस की गुणवत्ता व समय पर वितरण दोनों पर गंभीरता बरतने की जरूरत है. कोविड-19 के चलते सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
स्कूल आ रहे अध्यापक
शासन के निर्देशानुसार जुलाई से अध्यापकों का स्कूल जाना शुरू हो गया है. जुलाई में अध्यापक अपना कार्यालय कार्य पूरा करेंगे. अग्रिम आदेश आने पर बच्चे स्कूल आएंगे. वहीं शासन ने परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को यूनिफॉर्म वितरण के लिए उन्नाव बेसिक शिक्षा विभाग के बैंक खाते में लगभग 11 करोड़ की धनराशि भेजकर सभी बच्चों को यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
75 फीसदी राशि शासन से मंजूर
शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि यूनिफॉर्म वितरण में ग्राम प्रधान, विधायक, सांसद तथा अभिभावक की उपस्थिति अनिवार्य है, जिससे यूनिफॉर्म की गुणवत्ता पर सवाल न उठे. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पांडे ने बताया कि बच्चों की संख्या के अनुसार यूनिफॉर्म को लेकर कुल बजट की 75% धनराशि शासन से मंजूर हो गई है.
भुगतान की शिकायत पर होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि एक बच्चे को दो यूनिफॉर्म वितरण की गाइडलाइंस के तहत जल्द ही बच्चों को यूनिफॉर्म मुहैया कराई जाएगी. यूनिफॉर्म खरीद को लेकर आने वाली भुगतान की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिले में 3137 परिषदीय प्राथमिक विद्यालय तथा जूनियर स्कूल व 2.5 लाख से ज्यादा बच्चे पंजीकृत हैं.