ETV Bharat / state

कैशलेस सफर के लिए रोडवेज बस कंडक्टरों को मिलेगी ईटीएम स्वाइप मशीन - यूपी न्यूज

उन्नाव परिवहन निगम जल्द ही कंडक्टरों को ईटीएम स्वाइप देने जा रहा है. इसके चलते अब बस में सफर करने वाला एटीएम या क्रेडिट कार्ड आदि से भुगतान करके टिकट पा सकेगा.

कंडक्टरों को मिलेगी ईटीएम स्वाइप मशीन.
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 5:56 AM IST

उन्नाव : बसों के रंग रूप को बदले जाने के साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने अब यात्रियों की सुविधाओं को लेकर डिजिटल इंडिया की राह पकड़ी है. इसके लिए मैनुअल व्यवस्थाओं को खत्म करने के बाद ईटीएम मशीन को ईटीएम स्वाइप मशीन में बदला जा रहा है. इसके चलते अब यात्री सफर के दौरान एटीएम या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करके टिकट पा पायेंगे.

कंडक्टरों को मिलेगी ईटीएम स्वाइप मशीन.
undefined


पर्यावरण संरक्षण के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम जहां खटारा बसों को हटाकर यूरो-5 बसें ला रहा है, वहीं अब यात्रियों को अधिक सुविधा देने की भी कवायद की जा रही है. जिसमें मुख्यालय के आदेश पर जल्द बस कंडक्टर ईटीएम मशीन की जगह ईटीएम स्वैप मशीन से टिकट काटेंगे.


इस मशीन के जरिए यात्री किसी भी बैंक एटीएम कार्ड से किराए का भुगतान सफर के समय कर सकेंगे. फरवरी माह में नई ईटीएम मशीन को डेमो के तौर पर प्रयोग शुरु कराने की तैयारी की जा रही है. उन्नाव-दिल्ली रूट के अलावा कानपुर-लखनऊ, और आगरा - जयपुर रूट की बस में यह नई मशीन प्रथम चरण में कंडक्टर को दी जाएगी.

अभी तक यात्रियों को सफर के समय छुट्टे पैसे और तमाम तरह की समस्याएं झेलनी पड़ती थी, लेकिन अब जब ईटीएम मशीन आ जाएगी तो यात्रियों को इस तरह की समस्याओं से दो-चार नहीं होना पड़ेगा. नई मशीन से सवारी एटीएम कार्ड स्वाइप करके ही टिकट का भुगतान कर पाएगा.

undefined

उन्नाव : बसों के रंग रूप को बदले जाने के साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने अब यात्रियों की सुविधाओं को लेकर डिजिटल इंडिया की राह पकड़ी है. इसके लिए मैनुअल व्यवस्थाओं को खत्म करने के बाद ईटीएम मशीन को ईटीएम स्वाइप मशीन में बदला जा रहा है. इसके चलते अब यात्री सफर के दौरान एटीएम या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करके टिकट पा पायेंगे.

कंडक्टरों को मिलेगी ईटीएम स्वाइप मशीन.
undefined


पर्यावरण संरक्षण के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम जहां खटारा बसों को हटाकर यूरो-5 बसें ला रहा है, वहीं अब यात्रियों को अधिक सुविधा देने की भी कवायद की जा रही है. जिसमें मुख्यालय के आदेश पर जल्द बस कंडक्टर ईटीएम मशीन की जगह ईटीएम स्वैप मशीन से टिकट काटेंगे.


इस मशीन के जरिए यात्री किसी भी बैंक एटीएम कार्ड से किराए का भुगतान सफर के समय कर सकेंगे. फरवरी माह में नई ईटीएम मशीन को डेमो के तौर पर प्रयोग शुरु कराने की तैयारी की जा रही है. उन्नाव-दिल्ली रूट के अलावा कानपुर-लखनऊ, और आगरा - जयपुर रूट की बस में यह नई मशीन प्रथम चरण में कंडक्टर को दी जाएगी.

अभी तक यात्रियों को सफर के समय छुट्टे पैसे और तमाम तरह की समस्याएं झेलनी पड़ती थी, लेकिन अब जब ईटीएम मशीन आ जाएगी तो यात्रियों को इस तरह की समस्याओं से दो-चार नहीं होना पड़ेगा. नई मशीन से सवारी एटीएम कार्ड स्वाइप करके ही टिकट का भुगतान कर पाएगा.

undefined
Intro: बसों के रंग रूप को बदले जाने के साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने अब यात्री सुविधाओं को लेकर डिजिटल इंडिया की राह पकड़ी है इसके लिए मैनुअल व्यवस्थाओं को खत्म करने के बाद ईटीएम मशीन को ईटीएम स्वाइप मशीन में तब्दील किया जा रहा है इस स्मार्ट मशीन से जहां टच स्क्रीन में बस कंडक्टर टिकट काटेंगे तो यात्री एटीएम और क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकेंगे।


Body:पर्यावरण को संरक्षित किए जाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम खटारा बसों को हटाते हुए यूरो 5 बसों को अपना रहा है ग्रामीण और शहरी सेवाओं में धीरे-धीरे बस बदलती जा रही हैं इस कवायद में निगम अधिकारियों ने यात्री सुविधाओं को बढ़ाने का फैसला भी लिया है मुख्यालय के आदेश पर जल्द बस कंडक्टर ईटीएम मशीन की जगह ईटीएम,( इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन) स्वैप मशीन से टिकट काटेंगे इस मशीन के जरिए यात्री किसी भी बैंक एटीएम कार्ड से किराए का भुगतान कर सकेंगे फरवरी माह में नई मशीन को डेमो के तौर पर प्रयोग शुरु कराने की तैयारी है उन्नाव दिल्ली रूट के अलावा कानपुर लखनऊ आगरा और जयपुर रूट की बस में यह नई मशीन प्रथम चरण में कंडक्टर को दी जाएगी विस्तार परिवहन निगम करेगा।


Conclusion:अभी सफर के दौरान बस कंडक्टर द्वारा एटीएम मशीन से काटी जाने वाली टिकट में कहीं ना कहीं छुट्टे पैसे की लड़ाई होती है जिस कारण से यात्री को या तो बच्चे पैसे भरने पड़ते हैं नहीं तो दुश्वारियां का सामना करना पड़ जाता है यही नहीं कभी-कभी छुट्टे पैसों को लेकर लड़ाई भी होने की संभावना रहती है यही नहीं खुद की जेब को गर्म किए जाने के लिए अक्सर कंडक्टर मशीन को खराब बता मनमानी पर उतर जाते हैं कंडक्टर नकद किराया लेने के बाद टिकट नहीं रहते ज्यादा हो तो हाथ से पर्ची काट देते हैं यह सारे हथकड़े नई मशीन से खत्म हो जाएंगे एटीएम कार्ड स्वैप करते ही टिकट का भुगतान ऑनलाइन होगा।


पीटीसी:--पंकज कुमार उन्नाव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.