उन्नाव: जिले में इन दिनों अमृत कार्यक्रम के तहत अमृत पेयजल योजना की पाइप लाइन बिछाई जा रही है. इससे जिले में पेयजल की समस्या को दूर किया जा सके, लेकिन पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कें लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई हैं. इतना ही नहीं खुदी पड़ी इन सड़कों पर आए दिन हादसे भी हो रहे हैं. जल निगम की देखरेख में हो रहा यह काम 'ई एम एस इन्फोकॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी' द्वारा किया जा रहा है.
दरअसल, यह कंपनी सड़कें खोद कर पाइपलाइन तो बिछा रही है, लेकिन पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़कों को वापस दुरुस्त नहीं करा रही है, जिससे शहर भर की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं. इसके अलावा इस कंपनी ने राजमार्ग पर जगह-जगह कंक्रीट और गिट्टी के ढेर जमा करा रखे हैं, जिस कारण भी राजमार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं.
क्या है अमृत पेयजल योजना
उन्नाव में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए सरकार ने अमृत कार्यक्रम के तहत अमृत पेयजल योजना शुभारंभ सन 2016 में कराया था. इस योजना में सरकार गंगा नदी से पानी लेकर उसे ट्रीट करेगी और फिर उस पानी को पाइप लाइन बिछाकर लोगों के घरों में भेजेगी. इस योजना के पीछे सरकार का उद्देश्य था कि उन्नाव के लोगों को पीने योग्य पानी आसानी से मुहैया हो सके. इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए सरोसी ब्लॉक के देवारा कला गांव में प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है, जहां पानी को ट्रीट करके लोगों के घरों में भेजा जाएगा.