ETV Bharat / state

हादसों का शनिवार: उन्नाव में 3 और बलरामपुर में 2 लोगों की मौत - उन्नाव में तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, बलरामपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

road accident in Unnao
road accident in Unnao
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 6:16 PM IST

उन्नाव/बलरामपुरः उन्नाव और हरदोई की सीमा पर स्थित ग्राम गुलबहा मोड़ पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मारने के बाद पैदल जा रहे एक युवक को रौंद दिया. हादसे में बाइक चालक सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बाइक पर पीछे बैठा मृतक का भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. मल्लावां कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेज दिया.

गांव गंज जलालाबाद के मजरा देवी पुरवा निवासी मुकेश (30) अपने भतीजे राहुल (12) के साथ बाइक से शनिवार की दोपहर मल्लावां की ओर जा रहे थे. तभी हरदोई मार्ग पर ग्राम गुलबहा मोड़ पर विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. बाइक में टक्कर मारने के बाद कार ने पैदल जा रहे कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम बरौंकी निवासी संदीप (22) को रौंद दिया. हादसे में बाइक चालक मुकेश और पैदल जा रहे संदीप की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर पीछे बैठा राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद कार सवार मौके पर कार छोड़कर भाग निकले. राहगीरों की सूचना पर पहुंची मल्लावां कोतवाली पुलिस ने घायल राहुल को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया और परिजनों को घटना की सूचना दी. बांगरमऊ सीओ पंकज सिंह ने बताया कि उन्नाव हरदोई सीमा पर एक कार सवार ने 2 लोगों को टक्कर मार दी थी, जिसमें दोनों की मौत हो गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

दो बाइक सवार आपस में भिड़े, एक की और मौत एक घायल
उन्नाव के बहता मुजावर थाना क्षेत्र में स्थित गांव गोशा कुतुब निवासी अजुलेंद्र सिंह उर्फ नीटू (48) संडीला मार्ग के किनारे खेत में खरबूजे की खेती किए हैं. शनिवार को नीटू बाइक से अपने खेत जा रहे थे. तभी संडीला मार्ग स्थित अतिथिगृह के निकट विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही अन्य बाइक सवार से आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे परिजन नाजुक हालत में दोनों घायलों को बांगरमऊ के सरकारी अस्पताल लेकर आए. जहां डाक्टरों ने नीटू को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरा घायल बाइक सवार मरहम पट्टी कराने के बाद भाग निकला. बेहटा मुजावर थाना इंचार्ज रमेश चंद साहनी ने बताया कि दो बाइक सवारों में आपस में भिड़ंत हो गई थी. जिसमें एक युवक की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई. जबकि एक घायल हो गया था. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है.

बलरामपुर में सड़क हादसा.
बलरामपुर में सड़क हादसा.

बलरामपुर में बाइकों के आमने-सामने टक्कर में दो की मौत, तीन घयाल
महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र के महदेवा के पास शुक्रवार की रात में दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में एक की मौके पर ही मौत गई, वहीं चार लोग घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. इलाज के दौरान एक घायल की और मौत हो गई. वहीं तीन लोगों को गभीर हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मृतकों की पहचान राममूर्त सिंह (65) और धर्मेंद्र (35) के रूप में हुई है. धर्मेंद्र अपने पीछे दो बेटी व एक छ:माह का बेटा को छोड़ कर चला गया. अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने बताया कि दो बाइकों में आमने सामने टक्कर हो गई थी. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों को भी अवगत करा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर में वाहन की टक्कर से बाइक सवार जीजा-साले की मौत

उन्नाव/बलरामपुरः उन्नाव और हरदोई की सीमा पर स्थित ग्राम गुलबहा मोड़ पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मारने के बाद पैदल जा रहे एक युवक को रौंद दिया. हादसे में बाइक चालक सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बाइक पर पीछे बैठा मृतक का भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. मल्लावां कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेज दिया.

गांव गंज जलालाबाद के मजरा देवी पुरवा निवासी मुकेश (30) अपने भतीजे राहुल (12) के साथ बाइक से शनिवार की दोपहर मल्लावां की ओर जा रहे थे. तभी हरदोई मार्ग पर ग्राम गुलबहा मोड़ पर विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. बाइक में टक्कर मारने के बाद कार ने पैदल जा रहे कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम बरौंकी निवासी संदीप (22) को रौंद दिया. हादसे में बाइक चालक मुकेश और पैदल जा रहे संदीप की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर पीछे बैठा राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद कार सवार मौके पर कार छोड़कर भाग निकले. राहगीरों की सूचना पर पहुंची मल्लावां कोतवाली पुलिस ने घायल राहुल को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया और परिजनों को घटना की सूचना दी. बांगरमऊ सीओ पंकज सिंह ने बताया कि उन्नाव हरदोई सीमा पर एक कार सवार ने 2 लोगों को टक्कर मार दी थी, जिसमें दोनों की मौत हो गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

दो बाइक सवार आपस में भिड़े, एक की और मौत एक घायल
उन्नाव के बहता मुजावर थाना क्षेत्र में स्थित गांव गोशा कुतुब निवासी अजुलेंद्र सिंह उर्फ नीटू (48) संडीला मार्ग के किनारे खेत में खरबूजे की खेती किए हैं. शनिवार को नीटू बाइक से अपने खेत जा रहे थे. तभी संडीला मार्ग स्थित अतिथिगृह के निकट विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही अन्य बाइक सवार से आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे परिजन नाजुक हालत में दोनों घायलों को बांगरमऊ के सरकारी अस्पताल लेकर आए. जहां डाक्टरों ने नीटू को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरा घायल बाइक सवार मरहम पट्टी कराने के बाद भाग निकला. बेहटा मुजावर थाना इंचार्ज रमेश चंद साहनी ने बताया कि दो बाइक सवारों में आपस में भिड़ंत हो गई थी. जिसमें एक युवक की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई. जबकि एक घायल हो गया था. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है.

बलरामपुर में सड़क हादसा.
बलरामपुर में सड़क हादसा.

बलरामपुर में बाइकों के आमने-सामने टक्कर में दो की मौत, तीन घयाल
महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र के महदेवा के पास शुक्रवार की रात में दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में एक की मौके पर ही मौत गई, वहीं चार लोग घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. इलाज के दौरान एक घायल की और मौत हो गई. वहीं तीन लोगों को गभीर हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मृतकों की पहचान राममूर्त सिंह (65) और धर्मेंद्र (35) के रूप में हुई है. धर्मेंद्र अपने पीछे दो बेटी व एक छ:माह का बेटा को छोड़ कर चला गया. अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने बताया कि दो बाइकों में आमने सामने टक्कर हो गई थी. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों को भी अवगत करा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर में वाहन की टक्कर से बाइक सवार जीजा-साले की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.