उन्नाव: नवाबगंज ब्लॉक में योगी सरकार की मंशा के अनुसार कम्युनिटी किचन चल रहा है. इस किचन का मकसद है कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये. इसके साथ ही कम्युनिटी किचन में भोजन की व्यवस्था ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह व उनकी टीम के अलावा ब्लॉक अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है. आपको बता दें कि कम्युनिटी किचन से सीधे लोगों तक खाना और राशन का सामान उनके घर तक डिलीवर किया जा रहा है.
इस कम्युनिटी किचन के 2 मकसद हैं, पहला जिस व्यक्ति के पास राशन नहीं है उसे इसके जरिये राशन पहुंचाया जाएगा. वहीं बना बनाया खाना भी लोगों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है. यह खाना और राशन ऐसे लोगों के बीच बांटा जा रहा है, जिनके पास इस लॉकडाउन में खाने तक का पैसा नहीं है.
ब्लॉक प्रमुख गरीब परिवार के साथ ही जनता की सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मियों को निजी खर्च से लंच पैकेट भी वितरित कर रहे हैं. आपको बता दें कि कम्युनिटी किचन से हर दिन अलग-अलग मीनू के तहत खाना तैयार कर लोगों में वितरित किया जा रहा है. ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने बताया कि सीएम की मंशा के तहत कम्युनिटी किचन का संचालन किया जा रहा है. सोशल डिस्टेस्टिंग का भी पालन किया जा रहा है. जनता की हर संभव मदद का प्रयास जारी है. हर जरूरतमंद तक भोजन व खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में 1200 से अधिक जमातियों की पहचान, जांच के लिए भेजे गये 897 सैंपल, 47 लोग कोरोना पॉजिटिव