ETV Bharat / state

कुर्बानी का अपमान, स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रख दिया शौचालय का नाम - उन्नाव में शहीद के नाम पर शौचालय

यूपी के उन्नाव जिले में स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर शौचालय का नाम रखने को लेकर परिजनों ने आपत्ति जताई है. परिजनों ने उप जिला अधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

etv bharat
स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखा शौचालय का नाम
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 7:20 PM IST

उन्नाव: बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में स्थित अरगूपुर गांव में बना एक शौचालय चर्चा में आ गया है. चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि इसका नाम गांव के ही स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रख दिया गया है. स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों ने शौचालय का ऐसा नाम रखने को लेकर विरोध जताया है. उन्होंने उप जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखा शौचालय का नाम

चर्चा में आया शौचालय
बांगरमऊ क्षेत्र की ग्राम पंचायत अरगूपुर में ब्लॉक में स्वतंत्रता सेनानी वीर सपूत सूरज प्रसाद मिश्रा की स्मृति में ग्राम निधि से एक सामुदायिक शौचालय बनवाया है. इसका नाम स्वतंत्रता सेनानी वीर सपूत सूरज प्रसाद मिश्रा के नाम पर रख दिया है. इसको लेकर गांव में चर्चा जोरों पर है. लोगों की कहना है कि शहीद की याद में अभी तक किसी भी शासन या प्रसाशन से कोई स्मारक स्थल या मूर्ति की स्थापना नहीं की गई. सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए सामुदायिक शौचालय का नामकरण उनके नाम पर कर दिया है. इसको लेकर शहीद के परिजनों ने विरोध जताया है. परिजनों ने उप-जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

सड़क और गेट के निर्माण के लिए लिखा पत्र
वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सूरज प्रसाद मिश्रा के पुत्र बंशगोपाल मिश्रा ने सूबे के मुखिया को प्रार्थना पत्र भेजा है. इसके साथ ही गांव में पिता के नाम से एक गेट का निर्माण कराने की मांग की है. साथ ही बेहटा से हुलासी कुआं जाने वाले मार्ग का नाम सेनानी के नाम रखे जाने की भी मांग की है.

उन्नाव: बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में स्थित अरगूपुर गांव में बना एक शौचालय चर्चा में आ गया है. चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि इसका नाम गांव के ही स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रख दिया गया है. स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों ने शौचालय का ऐसा नाम रखने को लेकर विरोध जताया है. उन्होंने उप जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखा शौचालय का नाम

चर्चा में आया शौचालय
बांगरमऊ क्षेत्र की ग्राम पंचायत अरगूपुर में ब्लॉक में स्वतंत्रता सेनानी वीर सपूत सूरज प्रसाद मिश्रा की स्मृति में ग्राम निधि से एक सामुदायिक शौचालय बनवाया है. इसका नाम स्वतंत्रता सेनानी वीर सपूत सूरज प्रसाद मिश्रा के नाम पर रख दिया है. इसको लेकर गांव में चर्चा जोरों पर है. लोगों की कहना है कि शहीद की याद में अभी तक किसी भी शासन या प्रसाशन से कोई स्मारक स्थल या मूर्ति की स्थापना नहीं की गई. सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए सामुदायिक शौचालय का नामकरण उनके नाम पर कर दिया है. इसको लेकर शहीद के परिजनों ने विरोध जताया है. परिजनों ने उप-जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

सड़क और गेट के निर्माण के लिए लिखा पत्र
वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सूरज प्रसाद मिश्रा के पुत्र बंशगोपाल मिश्रा ने सूबे के मुखिया को प्रार्थना पत्र भेजा है. इसके साथ ही गांव में पिता के नाम से एक गेट का निर्माण कराने की मांग की है. साथ ही बेहटा से हुलासी कुआं जाने वाले मार्ग का नाम सेनानी के नाम रखे जाने की भी मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.