ETV Bharat / state

उन्नावः मजदूर की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, तोड़ा फैक्ट्री का गेट

author img

By

Published : May 13, 2020, 6:27 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित केमिको टेक्निकल फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक की सड़क हादसे में मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने मुआवजे का आश्वसन देते हुए लोगों को शांत कराया.

factory worker died.
फैक्ट्री गेट पर मृतक के परिजनों का हंगामा.

उन्नावः जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के दही चौकी स्थित केमिको टेक्निकल फैक्ट्री के श्रमिक की मंगलवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जिसके बाद बुधवार को मृतक के परिजनों ने उसके शव को फैक्ट्री गेट पर रखकर हंगामा किया. परिजन फैक्ट्री प्रबंधन से मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन इसके बाद भी परिजन नहीं माने. इसके बाद मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने परिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया.

factory worker died.
फैक्ट्री गेट पर मृतक के परिजनों का हंगामा.

मृतक के परिजनों ने की मुआवजे की मांग
जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के दही चौकी स्थित केमिको टेक्निकल में संतोष नाम का युवक पिछले 20 साल से काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि संतोष लखीमपुर से बैटरी का माल ट्रक से लेके जा रहा था. मंगलवार की रात लखनऊ के निकट ट्रक और डीसीएम की टक्कर में उसकी मौके पर मौत हो गई. पोस्टमार्टम होने के बाद बुधवार सुबह मृतक के परिजन शव को फैक्ट्री गेट पर रखकर मुआवजे की मांग करने लगे. इस दौरान महिलाओं ने फैक्ट्री गेट पर पथराव किया और ट्रक के शीशे तोड़ दिए.

factory worker died.
मौके पर पहुंचा पुलिस बल.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने. मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया और सांत्वना दी. सिटी मजिस्ट्रेट ने फैक्ट्री प्रबंधन से बात कर समझौता करवाया. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रबंधन से बात कर 2 लाख 10 हजार का मुआवजा दिलवाया जा रहा है. साथ ही पीड़ित परिजनों को सरकारी मदद का भी भरोसा दिलवाया गया है.

उन्नावः जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के दही चौकी स्थित केमिको टेक्निकल फैक्ट्री के श्रमिक की मंगलवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जिसके बाद बुधवार को मृतक के परिजनों ने उसके शव को फैक्ट्री गेट पर रखकर हंगामा किया. परिजन फैक्ट्री प्रबंधन से मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन इसके बाद भी परिजन नहीं माने. इसके बाद मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने परिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया.

factory worker died.
फैक्ट्री गेट पर मृतक के परिजनों का हंगामा.

मृतक के परिजनों ने की मुआवजे की मांग
जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के दही चौकी स्थित केमिको टेक्निकल में संतोष नाम का युवक पिछले 20 साल से काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि संतोष लखीमपुर से बैटरी का माल ट्रक से लेके जा रहा था. मंगलवार की रात लखनऊ के निकट ट्रक और डीसीएम की टक्कर में उसकी मौके पर मौत हो गई. पोस्टमार्टम होने के बाद बुधवार सुबह मृतक के परिजन शव को फैक्ट्री गेट पर रखकर मुआवजे की मांग करने लगे. इस दौरान महिलाओं ने फैक्ट्री गेट पर पथराव किया और ट्रक के शीशे तोड़ दिए.

factory worker died.
मौके पर पहुंचा पुलिस बल.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने. मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया और सांत्वना दी. सिटी मजिस्ट्रेट ने फैक्ट्री प्रबंधन से बात कर समझौता करवाया. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रबंधन से बात कर 2 लाख 10 हजार का मुआवजा दिलवाया जा रहा है. साथ ही पीड़ित परिजनों को सरकारी मदद का भी भरोसा दिलवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.