उन्नाव: पूर्व सांसद अनु टंडन ने उन्नाव रेप पीड़िता का समर्थन किया है. अनु टंडन ने लोगों से आह्वान किया है कि वह सभी ऐसे जघन्य अपराध करने वालों के खिलाफ खड़े होकर पीड़िता को न्याय दिलाएं, जिससे आने वाले समय में ऐसी शर्मनाक घटनाएं न हों. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि आज प्रदेश में भी सरकार बीजेपी की है और केंद्र में भी, फिर भी यदि ऐसे अपराधों पर सरकार अंकुश नहीं लगा पा रही है तो यह बहुत ही शर्मनाक बात है.
'झेलनी पड़ रही शर्मिंदगी'
पूर्व कांग्रेस सांसद अनु टंडन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उन्नाव की धरती कलम और तलवार की धरती के नाम से जानी जाती थी, लेकिन कुछ दिनों से यह धरती बहुत ही गंदे शब्दों से जानी जा रही है, जिससे कहीं न कहीं सभी को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है.
'मानवीय संवेदनाएं हुई तार-तार'
अनु टंडन ने कहा कि जिस कदर लड़की को आग के हवाले किया गया और लड़की डेढ़ किलोमीटर पैदल दौड़कर अपने आप को बचाने की गुहार लगाती रही, उससे माननीय संवेदनाएं तार-तार हो गईं.
उन्होंने बताया कि जिन आरोपियों ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया था, उनमें एक को ही जेल भेजा गया था, बल्कि दूसरे को भाजपा के किसी बड़े नेता का संरक्षण होने के कारण जेल नहीं भेजा गया, जिससे यह घटना घट गई. सरकार को इस तरीके के जघन्य अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
हैदराबाद एनकाउंटर पर उठाए सवाल
पूर्व कांग्रेस सांसद ने हैदराबाद में शुक्रवार सुबह हुए एनकाउंटर को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर तो जो एनकाउंटर हुआ है, वह सही हुआ है, लेकिन संवैधानिक तरीके से अगर देखा जाए तो यह गलत है. ऐसा नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: पहली बार कैमरे के सामने आया उन्नाव रेप पीड़िता का भाई, कही यह बड़ी बात
'आरोपी को मिले सख्त से सख्त सजा'
उन्होंने सरकार को दोषी मानते हुए कहा कि यह सब जो अपराध हो रहे हैं, उनमें सबसे दोषी मुखिया है, जिसे हम सभी ने चुनकर वहां तक पहुंचाया है. वहीं उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोई भी अभियुक्त जो ऐसा करता हो, चाहे वह किसी के भी घर का क्यों न हो, उसको बचाना नहीं चाहिए, उसे सख्त से सख्त सजा दिलानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: हैदराबाद के जैसा ही मेरी बेटी के गुनहगारों को भी सजा मिले: उन्नाव पीड़िता के पिता
'अपराधियों को बीजेपी के बड़े नेता का मिला है संरक्षण'
अनु टंडन ने बताया कि उन्नाव के एक बड़े नेता के संरक्षण में ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया था. सिर्फ एक को ही गिरफ्तार किया था, जबकि पीड़िता ने दो को आरोपी बनाया था. यदि उस नेता का संरक्षण इन आरोपियों को न मिलता तो शायद आज लड़की जिंदगी और मौत से न जूझ रही होती.
सफदरजंग अस्पताल में चल रहा इलाज
4 दिसंबर को अपने साथ हुए दुष्कर्म के मामले की पैरवी करने रायबरेली जा रही बिहार थाना क्षेत्र की एक लड़की को दो आरोपियों ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर आग के हवाले कर दिया था, जिससे पीड़िता जिंदगी और मौत से जूझ रही है. पीड़िता का दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है.