ETV Bharat / state

उन्नाव: प्रसव के लिए कई अस्पतालों के लगाए चक्कर, गर्भवती महिला की मौत

उन्नाव में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा गरीब परिवार की गर्भवती महिला को उठाना पड़ा. प्राइवेट अस्पताल की भारी भरकम फीस न चुका पाने के कारण और एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल का चक्कर लगाने के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई.

pregnant woman died in unnao
उन्नाव में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 1:28 AM IST

उन्नाव: प्राइवेट अस्पताल की भारी भरकम फीस न चुका पाने के कारण कई अस्पतालों की ठोकर खाने के बाद एक गर्भवती महिला ने दम तोड़ा दिया. घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के रघुरामपुर गांव निवासी अनीश खान की पत्नी तरन्नुम को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजनों ने एक निजी अस्पताल में दिखाया. जहां अस्पताल ने महिला का प्रसव करने के लिए मोटी फीस बताई. गरीब परिवार इतना पैसा देने में समर्थ में नहीं था. इसलिए परिजन उसे वापस घर ले आए.

घर आने के थोड़ी देर बाद उसकी हालत ज्यादा बिगड़ी तो परिजन उसे गंज मुरादाबाद के किसी अस्पताल ले गए , लेकिन वहां भी बात नहीं बन सकी तो थक हार कर परिजन गर्भवती महिला को लेकर हरदोई के मल्लावां स्थित एक अस्पताल पहुंचे. यहां भी उन्हें निराशा ही मिली, जिसके बाद वह बांगरमऊ नगर के एक निजी अस्पताल संचालक की शरण में पहुंचे. जहां अस्पताल संचालक ने पीड़ित परिजनों को 20 हजार से अधिक की धनराशि जमा करने की बात कही.

परिजन अस्पताल में रुपए जमा करने के लिए बंदोबस्त कर रहे थे कि तब तक महिला की हालत बेहद गंभीर हो गई. इसके बाद निजी अस्पताल संचालक ने भी महिला को भर्ती करने से मना कर दिया गया. इसके बाद परिजन उसे नगर के बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले कर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला के शव को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के उसके परिजन घर लेकर ले चले गए.

उन्नाव: प्राइवेट अस्पताल की भारी भरकम फीस न चुका पाने के कारण कई अस्पतालों की ठोकर खाने के बाद एक गर्भवती महिला ने दम तोड़ा दिया. घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के रघुरामपुर गांव निवासी अनीश खान की पत्नी तरन्नुम को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजनों ने एक निजी अस्पताल में दिखाया. जहां अस्पताल ने महिला का प्रसव करने के लिए मोटी फीस बताई. गरीब परिवार इतना पैसा देने में समर्थ में नहीं था. इसलिए परिजन उसे वापस घर ले आए.

घर आने के थोड़ी देर बाद उसकी हालत ज्यादा बिगड़ी तो परिजन उसे गंज मुरादाबाद के किसी अस्पताल ले गए , लेकिन वहां भी बात नहीं बन सकी तो थक हार कर परिजन गर्भवती महिला को लेकर हरदोई के मल्लावां स्थित एक अस्पताल पहुंचे. यहां भी उन्हें निराशा ही मिली, जिसके बाद वह बांगरमऊ नगर के एक निजी अस्पताल संचालक की शरण में पहुंचे. जहां अस्पताल संचालक ने पीड़ित परिजनों को 20 हजार से अधिक की धनराशि जमा करने की बात कही.

परिजन अस्पताल में रुपए जमा करने के लिए बंदोबस्त कर रहे थे कि तब तक महिला की हालत बेहद गंभीर हो गई. इसके बाद निजी अस्पताल संचालक ने भी महिला को भर्ती करने से मना कर दिया गया. इसके बाद परिजन उसे नगर के बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले कर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला के शव को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के उसके परिजन घर लेकर ले चले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.