उन्नाव: प्राइवेट अस्पताल की भारी भरकम फीस न चुका पाने के कारण कई अस्पतालों की ठोकर खाने के बाद एक गर्भवती महिला ने दम तोड़ा दिया. घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के रघुरामपुर गांव निवासी अनीश खान की पत्नी तरन्नुम को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजनों ने एक निजी अस्पताल में दिखाया. जहां अस्पताल ने महिला का प्रसव करने के लिए मोटी फीस बताई. गरीब परिवार इतना पैसा देने में समर्थ में नहीं था. इसलिए परिजन उसे वापस घर ले आए.
घर आने के थोड़ी देर बाद उसकी हालत ज्यादा बिगड़ी तो परिजन उसे गंज मुरादाबाद के किसी अस्पताल ले गए , लेकिन वहां भी बात नहीं बन सकी तो थक हार कर परिजन गर्भवती महिला को लेकर हरदोई के मल्लावां स्थित एक अस्पताल पहुंचे. यहां भी उन्हें निराशा ही मिली, जिसके बाद वह बांगरमऊ नगर के एक निजी अस्पताल संचालक की शरण में पहुंचे. जहां अस्पताल संचालक ने पीड़ित परिजनों को 20 हजार से अधिक की धनराशि जमा करने की बात कही.
परिजन अस्पताल में रुपए जमा करने के लिए बंदोबस्त कर रहे थे कि तब तक महिला की हालत बेहद गंभीर हो गई. इसके बाद निजी अस्पताल संचालक ने भी महिला को भर्ती करने से मना कर दिया गया. इसके बाद परिजन उसे नगर के बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले कर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला के शव को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के उसके परिजन घर लेकर ले चले गए.