उन्नाव: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं, लेकिन उन्नाव के जिला अस्पताल की बेपटरी हो चुकी स्वास्थ्य सेवा के हाल देखने पर सारे दावे खोखले नजर आ रहे हैं. लापरवाह स्वास्थ्य अधिकारियों के चलते पिछले एक सप्ताह से जिला अस्पताल में बिजली की व्यवस्था बदहाल होने से मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है.
हालात ये है कि डॉक्टर अंधेरे में ही मरीजों का इलाज कर रहे हैं. कई घंटों तक लाइट न आने से इलाज कराने पहुंचे मरीज बिना इलाज के वापस लौट रहे हैं. मरीज इस परेशानी को लेकर सरकार को दोषी मान रहे हैं. वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एम. लाल जल्द ही अव्यवस्थाओं को दूर करने का दावा कर रहे हैं.
उन्नाव के जिला अस्पताल में लोग बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पाने की चाहत में दूर-दराज से आते हैं, लेकिन यहां पहुंचने पर मरीजों को निराशा हाथ लगती है. लापरवाह स्वास्थ्य अधिकरियों की वजह से स्वास्थ्य सेवाएं बेकार हो चुकी है. जिला अस्पताल में बिजली व्यवस्था पूरी तरह बेकार होने की वजह से मरीजों को इलाज कराने में खासा परेशानी हो रही है. यही नहीं जनरेटर की सुविधा होने के बावजूद लापरवाह अधिकारियों की वजह से अंधेरे में ही डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं.
बिजली न आने से मरीजों का इलाज नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से वापस लौटना पड़ रहा है. यही नहीं जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को सरकार को देखना चाहिए.
-वंदना तिवारी, मरीज