ETV Bharat / state

यूपी में आचार संहिता लागू होते ही उखाडे़ जाने लगे पोस्टर-होर्डिंग... - News of Unnao Municipality

उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन भी एक्शन में आ गया. नगर पालिका की टीम ने उन्नाव में कई जगह लगीं होर्डिंग और पोस्टर हटवा दिए.

उन्नाव में हटवाई गईं होर्डिंग.
उन्नाव में हटवाई गईं होर्डिंग.
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 5:45 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 7:03 PM IST

उन्नावः उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग की ओर से जैसे ही चुनावी तिथियों का ऐलान किया वैसे ही जिला प्रशासन भी एक्शन में आ गया. आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए प्रशासनिक टीमें निकल पड़ीं. नगर पालिका की टीम ने उन्नाव में कई जगह लगीं होर्डिंग और पोस्टर को हटाना शुरू कर दिया.

उन्नाव के एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह आचार संहिता लागू होते ही फोर्स के साथ निकल पड़े और होर्डिंग व पोस्टर हटवाने शुरू कर दिए. वहीं, डीएम रविंद्र कुमार ने सिविल लाइंस मोहल्ले में होर्डिंग और पोस्टर हटवाए.

उन्नाव में हटवाई गईं होर्डिंग.

ये भी पढ़ेंः up assembly election 2022: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे, 10 मार्च को आएंगे नतीजे

राजनैतिक पार्टियों को हिदायत दी जा रही है कि अब होर्डिंग और पोस्टर नहीं लगेंगे. एसडीएम सदर ने बताया कि सभी को निर्देशित कर दिया गया है अपने-अपने क्षेत्र में आचार संहिता के नियमों का पालन करेंगे. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हाथरस, अलीगढ़ व मेरठ में भी हटाए गए बैनर व पोस्टर

हाथरस में कई जगहों से राजनैतिक दलों के बैनर और पोस्टर प्रशासन ने हटवाए. हाथरस के मुख्य स्वच्छ्ता निरीक्षक संजीव भार्गव ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जो आचार संहिता लागू हुई है उसी के अनुपालन के लिए बैनर और पोस्टर हटवाए गए हैं. वहीं, अलीगढ़ में भी नगर निगम की टीम ने बैनर और पोस्टर हटवाने शुरू कर दिए. नगर आयुक्त गौरांग राठी ने वर्चुअल समीक्षा करते हुए तत्काल शहर सीमा क्षेत्र से राजनीतिक चुनाव सामग्री हटवाए जाने के निर्देश दिए. अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त के नेतृत्व में राजनीतिक चुनाव सामग्री हटाने के लिए टीमें गठित कर दी गई. इस टीम ने कई जगह से बैनर, पोस्टर और होर्डिंग हटवाई. वहीं, मेरठ में नगर निगम की टीम सड़कों पर लगी होर्डिंग्स और बैनरों को हटाने में जुट गई. शहर में कई जगह से बैनर हटवाए गए. वहीं, फिरोजाबाद में भी नगर निगम की टीम निकल पड़ी. कई जगह से बैनर और पोस्टर हटवाए गए. नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सागर, नगर निगम की टीम और पुलिस बैनर, पोस्टर और होर्डिंग हटवाती रही. वाराणसी में भी पुलिस टीम ने कई जगह से बैनर और पोस्टर हटवा कर आदर्श आचार संहिता का पालन करवाया. वहीं, बस्ती में भी जिला प्रशासन ने जगह-जगह से होर्डिंग और बैनर हटवाए. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमृतपाल कौर व सीओ शेषमणि उपाध्याय ने अभियान चलवाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्नावः उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग की ओर से जैसे ही चुनावी तिथियों का ऐलान किया वैसे ही जिला प्रशासन भी एक्शन में आ गया. आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए प्रशासनिक टीमें निकल पड़ीं. नगर पालिका की टीम ने उन्नाव में कई जगह लगीं होर्डिंग और पोस्टर को हटाना शुरू कर दिया.

उन्नाव के एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह आचार संहिता लागू होते ही फोर्स के साथ निकल पड़े और होर्डिंग व पोस्टर हटवाने शुरू कर दिए. वहीं, डीएम रविंद्र कुमार ने सिविल लाइंस मोहल्ले में होर्डिंग और पोस्टर हटवाए.

उन्नाव में हटवाई गईं होर्डिंग.

ये भी पढ़ेंः up assembly election 2022: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे, 10 मार्च को आएंगे नतीजे

राजनैतिक पार्टियों को हिदायत दी जा रही है कि अब होर्डिंग और पोस्टर नहीं लगेंगे. एसडीएम सदर ने बताया कि सभी को निर्देशित कर दिया गया है अपने-अपने क्षेत्र में आचार संहिता के नियमों का पालन करेंगे. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हाथरस, अलीगढ़ व मेरठ में भी हटाए गए बैनर व पोस्टर

हाथरस में कई जगहों से राजनैतिक दलों के बैनर और पोस्टर प्रशासन ने हटवाए. हाथरस के मुख्य स्वच्छ्ता निरीक्षक संजीव भार्गव ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जो आचार संहिता लागू हुई है उसी के अनुपालन के लिए बैनर और पोस्टर हटवाए गए हैं. वहीं, अलीगढ़ में भी नगर निगम की टीम ने बैनर और पोस्टर हटवाने शुरू कर दिए. नगर आयुक्त गौरांग राठी ने वर्चुअल समीक्षा करते हुए तत्काल शहर सीमा क्षेत्र से राजनीतिक चुनाव सामग्री हटवाए जाने के निर्देश दिए. अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त के नेतृत्व में राजनीतिक चुनाव सामग्री हटाने के लिए टीमें गठित कर दी गई. इस टीम ने कई जगह से बैनर, पोस्टर और होर्डिंग हटवाई. वहीं, मेरठ में नगर निगम की टीम सड़कों पर लगी होर्डिंग्स और बैनरों को हटाने में जुट गई. शहर में कई जगह से बैनर हटवाए गए. वहीं, फिरोजाबाद में भी नगर निगम की टीम निकल पड़ी. कई जगह से बैनर और पोस्टर हटवाए गए. नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सागर, नगर निगम की टीम और पुलिस बैनर, पोस्टर और होर्डिंग हटवाती रही. वाराणसी में भी पुलिस टीम ने कई जगह से बैनर और पोस्टर हटवा कर आदर्श आचार संहिता का पालन करवाया. वहीं, बस्ती में भी जिला प्रशासन ने जगह-जगह से होर्डिंग और बैनर हटवाए. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमृतपाल कौर व सीओ शेषमणि उपाध्याय ने अभियान चलवाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 8, 2022, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.