उन्नाव: जनपद में रेप आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के छोटे भाई मनोज सिंह सेंगर का कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परियर के गंगाघाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से अंतिम संस्कार के लिए मिली पैरोल के बाद आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाई अतुल सिंह सेंगर को कड़ी सुरक्षा के बीच उन्नाव लाया गया था.
भाई के अंतिम संस्कार में हुए थे सम्मिलित
- कुलदीप सिंह सेंगर के भाई मनोज सिंह सेंगर की मृत्यु हो गई थी.
- आरोपी विधायक अपने भाई के अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने आए थे.
- दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने उन्हें 24 घंटे का पैरोल दिया था.
- अंतिम संस्कार के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच विधायक कुलदीप सिंह सेंगर अपने परिजनों से मिलने माखी स्थित आवास गए.
- यहां लगभग 50 मिनट रुकने के बाद दिल्ली पुलिस विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिल्ली लेकर रवाना हो गई.
- वहीं घाट से लेकर विधायक के आवास तक उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ा और यहां विधायक को देखने और उनसे मिलने के लिए समर्थक पहुंचे.
- बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर उन्नाव रेप कांड मामले में आरोपी हैं और इन दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.
इसे भी पढ़ें - रायबरेली: पटाखा बाजार में लगी आग, दो झुलसे
आपको बता दें कि रेप पीड़िता के साथ रायबरेली में हुए सड़क हादसे में विधायक के भाई मनोज सिंह सेंगर को भी नामजद आरोपी बनाया गया है, जिसमें मनोज सिंह सेंगर का कल सुबह बीमारी के चलते दिल्ली में निधन हो गया था. पोस्टमार्टम के बाद मनोज सिंह सेंगर का शव रविवार देर शाम उन्नाव के माखी स्थित आवास पहुंचा था. जहां सोमवार सुबह भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनोज सिंह सेंगर का अंतिम संस्कार किया गया.