उन्नाव: जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वैन से जा रहे 12 से भी ज्यादा लोगों को पकड़कर सीएचसी भिजवाया. यहां से थर्मल जांच के बाद सभी को क्वारंटाइन के लिए मुख्यालय भेज दिया गया. सभी लोग एक ही समुदाय के बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार शाम करीब 6 बजे एक वैन सफीपुर से बांगरमऊ नगर की ओर आ रही थी. जिसे फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर गांव फैजाबाद के निकट ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी अक्षय गोस्वामी और गौतम कुमार ने रोक कर देखा, तो उसमें महिला, बच्चों सहित 12 से भी ज्यादा लोग सवार थे. सभी को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया. इनमें से कुछ नगर के ही मोहल्ला नसीम गंज और कुछ कुरतालिया, कुछ सफीपुर के रहने वाले हैं.
सभी लोग घुमंतू समाज के बताए जा रहे हैं. जिनमें 5 महिलाएं 2 बच्चे 6 पुरूष शामिल है. प्रथम पूछताछ में इन लोगों की ओर से दवा लेकर लौटने की बात कही जा रही थी.