उन्नाव: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित दही चौकी के पास पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था. ये अभियुक्त एक दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने की फिराक में थे. इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया था.
जेल में स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. वहीं दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई थी, लेकिन मौका देखकर दोनों अभियुक्त रोहित और अजय आइसोलेशन वार्ड की खिड़की तोड़कर वहां से फरार हो गए.
फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बनी 6 टीम
जनपद के जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दो अभियुक्त खिड़की तोड़कर फरार हो गए. इन अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 6 टीमें गठित की. वहीं गुरुवार को पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है.
बीती रात दो अभियुक्त आइसोलेशन वार्ड की खिड़की तोड़कर फरार हो गए थे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें गठित की गई थी. टीमों ने छापेमारी कर और चेकिंग अभियान चलाकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इन अभियुक्तों पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-यादवेंद्र सीओ, सीओ सिटी