उन्नाव: जिले में लूट और हत्या की घटना को अंजाम देने जा रहे बदमाशों के अरमानों पर पुलिस ने पानी फेर दिया. दरअसल, बदमाश एक ठेकेदार की हत्या की साजिश रच रहे थे. इन बदमाशों ने रंगदारी की रकम न देने पर ठेकेदार की हत्या करने की साजिश रची थी. घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने इन आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया.
जानिए क्या है पूरा मामला-
- पुलिस को शहर के नूर नबी नाम के ठेकेदार ने दो दिन पहले शातिर बदमाशों द्वारा पैसे की मांग किए जाने की बात बताई थी.
- बदमाशों ने मांग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी.
- मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच की तो मामला सही पाया गया.
- पुलिस और स्वाट टीम ने अपनी टीम को ठेकेदार के साथ लगाया.
- ठेकेदार बैंक से पैसे निकालकर जा रहा था, तभी उसके पीछे कुछ संदिग्ध लोग लग गए.
- संदिग्धों को जाते देख पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे कड़ी पूछताछ की.
- पूछताछ के दौरान तीनों ने पूरा मामला बताया.
पढ़ें-गोरखपुर: मंदिर परिसर में पूजा करने पहुंचे जवान से मारपीट, लूटी पिस्टल
पढ़ें-अमेठी: डबल मर्डर का हुआ खुलासा, छह गिरफ्तार
बता दें शातिर किस्म के बदमाशों ने ठेकेदार से पैसों की मांग की थी और मांग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने सक्रिय होकर मुखबिर की सूचना पर इन्हें घटना को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने इनके पास से तीन असलहे सहित जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
इन तीनों का सरगना अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पकड़े गए तीनों साथियों पर जनपद के अलग-अलग थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है. यह मोटरसाइकिल किसकी है, इसका पता लगाया जा रहा है. मामले में तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
-विनोद कुमार पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक