कन्नौजः पुलवामा हमले में शहीद हुए प्रदीप यादव की दूसरी पुण्य तिथि पर पैतृक गांव में सपा ने तिरंगा यात्रा, वीर नारियों का सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया. सम्मान पाकर वीर नारियों के आंसू छलक पड़े. बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया. इस दौरान एडीएम गजेन्द्र सिंह, एसडीएम तिर्वा जयकरन, तहसीलदार अनिल कुमार सरोज, इन्दरगढ़ थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने भी शहीद प्रदीप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर शहीद की पत्नी और अन्य परिजन भी मौजूद रहे.
हवन-पूजन कर कार्यक्रम की हुई शुरुआत
शहीद प्रदीप यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव हसेरन क्षेत्र के अजान गांव में रविवार को श्रद्धांजलि सभा सपा की ओर से आयोजित की गई. सबसे पहले शहीद प्रदीप यादव की समाधि स्थल पर हवन-पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई. लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया. अधिकारियों ने भी शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा
चौधरी बनवारी लाल शिक्षा निकेतन इंटर काॅलेज हसेरन के करीब 300 छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर गांव में प्रभात फेरी निकाली. गांव में घूमने के बाद प्रभात फेरी का समापन शहीद की समाधि स्थल पर हुआ. इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
वीर नारियों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम के दौरान 23 शहीदों के परिजनों और उनकी वीर नारियों को शाॅल भेंटकर सपा नेता पूजा पाल और रजनी बेरिया ने सम्मानित किया. सम्मान के दौरान कई ऐसे भावुक क्षण आए, जब सम्मान पाते समय वीर नारियों के आंसू छलक पड़े. सम्मान पाने वालों में वीर नारी कमला देवी, उमा देवी, मीरा देवी, गीता देवी, राधा देवी, राममूर्ति, मुन्नी देवी, मूलचन्द्र, नीरज, अमन सिंह के अलावा राष्ट्रपति से वीरता पदक प्राप्त करने वाले सेना के रिटायर्ड कैप्टन रविन्द्र सिंह रहे. इसके अलावा शहीद प्रदीप यादव के पिता अमर सिंह यादव, उनकी मां, पत्नी नीरज को भी सम्मानित किया गया.