उन्नाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान पर उन्नाव में ग्रहण लगता नजर आ रहा है. विभाग की लापरवाही के चलते बीते 13 महीनों में सिर्फ 43 हजार लोगों के ही गोल्डन कार्ड बन पाए हैं. जबकि योजना के तहत जिले में 2 लाख 54 हज़ार लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाना था. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते काम तेजी से नही हो रहा है. हालांकि केंद्र में दोबारा मोदी सरकार बनते ही अधिकारियों ने फिर से कार्ड तेजी से बनाने शुरू कर दिए. वहीं अपनी नाकामी को छुपाने के लिए योजना के अधिकारी तमाम तरह की दलीलें दे रहे हैं.
नहीं मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल 2018 को पूरे देश में आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया था.
- जिसके तहत गरीब परिवार को पांच लाख रुपये तक कैशलैस इलाज का लाभ दिया जाना था.
- वहीं उन्नाव में इस योजना के तहत 2 लाख 54 हज़ार लाभार्थियों को चुना गया था.
- लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते अभी तक सिर्फ 43 हज़ार लाभार्थियों के ही गोल्डन कार्ड बनाए जा सके हैं.
- यही नहीं 43 हज़ार लाभार्थियों में सिर्फ 810 लाभार्थियों को अभी तक योजना का लाभ नहीं मिला है.
- वही जिम्मेदार अधिकारी अपनी नाकामी छुपाने के लिए तमाम दलीलें दे रहे हैं.
लगभग 254468 परिवार इस योजना के अन्तर्गत आते हैं. जिसमें 43000 गोल्डेन कार्ड बन चुके हैं. 810 मरीजों को इस योजना का लाभ भी मिल चुका है. दिक्कत ये है कि अभी तक फसलों की कटाई , लाइट की समस्या और साइट की भी प्रॉबलम थी. वहीं लाभार्थी यहां तक आ भी नहीं पा रहे थे. इसके लिए गांवों मे विशेश कैम्पों का आयोजन करके सभी लाभार्थियों को इसका लाभ दिलाया जायेगा.