उन्नाव: कहते हैं जल ही जीवन होता है, लेकिन उन्नाव में वही जल लोगों के लिए अभिशाप बन गया है. जी हां जिले की लेदर इंडस्ट्री और बूचड़खाने की वजह से भूमिगत जल पूरी तरह जहरीला हो चुका है. इस दूषित जल के कारण लोगों की जिंदगियां तबाह हो रही है. हालात यह है कि हैंडपंपों से अब पीला पानी निकल रहा है और लोग इसी पीले पानी को पीकर कई खतरनाक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं.
जांच में 1492 बस्तियों के लिए गए थे सैंपल
खास बात यह है कि इस जहरीले पानी से दो या चार गांव नहीं बल्कि सैकड़ों गांव के लोग बुरी तरह प्रभावित हैं और इस बात की गवाही जल निगम की एक जांच रिपोर्ट खुद ही बता रही है. रिपोर्ट की मानें तो जल निगम के अधिकारियों ने 1492 बस्तियों के पानी के सैंपल लिए थे.
उन्नाव की लेदर इंडस्ट्री और बूचड़खानों से तबाह हो रहीं जिंदगियां
यूपी के उन्नाव में लेदर इंडस्ट्री और बूचड़खाने की वजह से भूमिगत जल पूरी तरह जहरीला हो चुका है. शहर में पीले रंग के इस दूषित जल ने कई खतरनाक बीमारियों के साथ लोगों में अपना घर बनाना शुरू कर दिया है.
उन्नाव: कहते हैं जल ही जीवन होता है, लेकिन उन्नाव में वही जल लोगों के लिए अभिशाप बन गया है. जी हां जिले की लेदर इंडस्ट्री और बूचड़खाने की वजह से भूमिगत जल पूरी तरह जहरीला हो चुका है. इस दूषित जल के कारण लोगों की जिंदगियां तबाह हो रही है. हालात यह है कि हैंडपंपों से अब पीला पानी निकल रहा है और लोग इसी पीले पानी को पीकर कई खतरनाक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं.
जांच में 1492 बस्तियों के लिए गए थे सैंपल
खास बात यह है कि इस जहरीले पानी से दो या चार गांव नहीं बल्कि सैकड़ों गांव के लोग बुरी तरह प्रभावित हैं और इस बात की गवाही जल निगम की एक जांच रिपोर्ट खुद ही बता रही है. रिपोर्ट की मानें तो जल निगम के अधिकारियों ने 1492 बस्तियों के पानी के सैंपल लिए थे.
Body:उन्नाव की लेदर इंडस्ट्री और बूचड़खाने की वजह से लोगों की जिंदगियां तबाह हो रही है और लोग जानलेवा बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं दरअसल उन्नाव में छोटे-बड़े लगभग एक सैकड़ा लेदर इंडस्ट्री और बूचड़खाने हैं जो लगातार मानकों को ताक पर रखकर फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी को बिना ट्रीट किए हुए डीप बोरिंग कर भूमिगत जल को दूषित कर रहे हैं जिससे हालात इस कदर बदतर हो गए हैं कि आसपास के सैकड़ों गांव के लोग दूषित पानी पीने से खतरनाक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं हालात यह है कि हैंडपंपों से पीला पानी आ रहा है और इस जहरीले पानी से लोगों की जिंदगियां तबाह हो रही है लोगों की माने तो हैंडपन से निकलने वाला पानी इस कदर जहरीला है कि उसे पीने के बाद दस्त और उल्टी जैसी बीमारियों के साथ-साथ लोगों की हड्डियां भी टेढ़ी हो रही है जिससे लोग दिव्यांग तक हो रहे हैं यही नहीं पानी में खाना पकाने पर वह काला हो जाता है और तो और लगातार इस पानी के सेवन से गांव के लोग दिव्यांग हो रहे हैं और लगातार दवाइयां कराने पर भी इनका इलाज नहीं हो पा रहा है यही नहीं गांव के प्रधान भी इस परेशानी को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराने की बात कह रहे हैं। बाईट--राजकुमार (ग्राम प्रधान हैबतपुर) बाईट--किरन (ग्रामीण)
Conclusion:वही सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि जल निगम की आई एक जांच रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है कि उन्नाव का पानी जहरीला है और उस जहरीले पानी में फ्लोराइड आर्सेनिक और सल्फेट जैसे खतरनाक रसायन पाए गए हैं जल निगम की जांच रिपोर्ट की बात करें तो जल निगम के अधिकारियों ने 1492 बस्तियों में पानी की सेंटरिंग कराई थी जिसमें 459 बस्तियों के पानी के सैंपल प्रयोगशाला में फेल हो चुके हैं और जो इस बात की तस्दीक करते हैं कि वहां का पानी पीने योग्य नहीं है हालांकि जिले के अधिकारी उस रिपोर्ट के साथ ही शासन को शुद्ध पानी मुहैया कराने के लिए रिपोर्ट भेजने का दावा कर रहे है। बाईट--के के कटियार (अधिशासी अभियंता जल निगम) वीरेंद्र यादव उन्नाव मो-9839757000