ETV Bharat / state

उन्नाव में लंपी वायरस की दस्तक से दहशत, दो और गायों में मिले लक्षण

उन्नाव में लंपी वायरस ने दस्तक दे दी है. संक्रमण से पशुपालकों और पशु पालन विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. चिकित्सकों के लाख प्रयासों के बावजूद वायरस से प्रभावित पशुओं में सुधार नही हो पा रहा है.

Etv Bharat
उन्नाव में लंपी वायरस की दस्तक
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 2:45 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 8:40 PM IST

उन्नाव: जिले के बांगरमऊ में पशुओं का घातक रोग लंपी वायरस हरदोई जनपद से होता हुआ अब क्षेत्र में आ धमका है. कस्बा गंज मुरादाबाद में एक और ग्रामीण अंचल की दो गायों में लंपी वायरस के लक्षण पाए गए हैं. इस खतरनाक वायरस से पशुपालकों और पशु पालन विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. इलाज के बाद भी बीमार पशुओं की हालत में सुधार नही हो पा रहा है.

बीते माह हरदोई जिले के विकास खंड मल्लावां अंतर्गत ग्राम आलापुर कोट में कुछ गो वंशों में लंपी वायरस के लक्षण पाए गए थे. चंद दिनों बाद इन्हीं बीमार गायों के साथ खेतों में चरने से क्षेत्र के ग्राम चक हनुमान निवासी अर्पित त्रिपाठी की गाय में लंपी वायरस के लक्षण दिखाई देने लगे.

पशुपालक जब तक इस घातक वायरस को समझ पाते, उससे पहले ही इसी गांव के नीरज त्रिपाठी की गाय भी वायरस की चपेट में आ गई. सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग ने आनन फानन में सैंपल बनाकर प्रयोगशाला बरेली में भेजा. तब से लगातार इन दोनों गायों का उपचार किया जा रहा है. फिर भी अभी तक वायरस की शिकार गायों की सेहत में कोई सुधार नही हो सका है.


इसे भी पढ़े-प्रदेश में लंपी वायरस के 1.25 करोड़ टीके लगे, रोजाना 4 लाख गायों के टीकाकरण का लक्ष्य

लंपी वायरस यहीं नहीं थमा. बल्कि, ब्योली इस्लामाबाद में मुन्ना पंडित और पंचमखेड़ा में रंगेलाल की गायों को भी वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया. घातक वायरस का फैलाव इस कदर बढ़ रहा है कि ग्राम हैबतपुर में नागेंद्र कटियार और नवीन कटियार की भी एक एक गाय में लंपी वायरस के लक्षण पाए गए हैं. जिनका इलाज लगातार जारी है. अब यह वायरस कस्बा गंज मुरादाबाद तक आ पहुंचा है. नगर के मोहल्ला बड़ी बाजार निवासी शिवकुमार रस्तोगी की गाय भी इस वायरस की शिकार हो गई है. जिसका उपचार जारी है. लेकिन चिकित्सकों के लाख प्रयासों के बावजूद वायरस से प्रभावित पशुओं में सुधार नही हो पा रहा है. जिससे पशुपालकों में दहशत है.

गंज मुरादाबाद स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ राहुल सचान ने बताया कि लंपी वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे पशुपालकों और पशु चिकित्सकों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं. हालांकि, वह इस खतरनाक वायरस की रोकथाम को लेकर लगातार प्रयासरत हैं.

यह भी पढ़े-आगरा में लंपी का कहरः 70 गांव में 195 गोवंश लंपी वायरल की चपेट में, छुट्टा गोवंशों से बढ़ रहीं मुश्किलें

उन्नाव: जिले के बांगरमऊ में पशुओं का घातक रोग लंपी वायरस हरदोई जनपद से होता हुआ अब क्षेत्र में आ धमका है. कस्बा गंज मुरादाबाद में एक और ग्रामीण अंचल की दो गायों में लंपी वायरस के लक्षण पाए गए हैं. इस खतरनाक वायरस से पशुपालकों और पशु पालन विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. इलाज के बाद भी बीमार पशुओं की हालत में सुधार नही हो पा रहा है.

बीते माह हरदोई जिले के विकास खंड मल्लावां अंतर्गत ग्राम आलापुर कोट में कुछ गो वंशों में लंपी वायरस के लक्षण पाए गए थे. चंद दिनों बाद इन्हीं बीमार गायों के साथ खेतों में चरने से क्षेत्र के ग्राम चक हनुमान निवासी अर्पित त्रिपाठी की गाय में लंपी वायरस के लक्षण दिखाई देने लगे.

पशुपालक जब तक इस घातक वायरस को समझ पाते, उससे पहले ही इसी गांव के नीरज त्रिपाठी की गाय भी वायरस की चपेट में आ गई. सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग ने आनन फानन में सैंपल बनाकर प्रयोगशाला बरेली में भेजा. तब से लगातार इन दोनों गायों का उपचार किया जा रहा है. फिर भी अभी तक वायरस की शिकार गायों की सेहत में कोई सुधार नही हो सका है.


इसे भी पढ़े-प्रदेश में लंपी वायरस के 1.25 करोड़ टीके लगे, रोजाना 4 लाख गायों के टीकाकरण का लक्ष्य

लंपी वायरस यहीं नहीं थमा. बल्कि, ब्योली इस्लामाबाद में मुन्ना पंडित और पंचमखेड़ा में रंगेलाल की गायों को भी वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया. घातक वायरस का फैलाव इस कदर बढ़ रहा है कि ग्राम हैबतपुर में नागेंद्र कटियार और नवीन कटियार की भी एक एक गाय में लंपी वायरस के लक्षण पाए गए हैं. जिनका इलाज लगातार जारी है. अब यह वायरस कस्बा गंज मुरादाबाद तक आ पहुंचा है. नगर के मोहल्ला बड़ी बाजार निवासी शिवकुमार रस्तोगी की गाय भी इस वायरस की शिकार हो गई है. जिसका उपचार जारी है. लेकिन चिकित्सकों के लाख प्रयासों के बावजूद वायरस से प्रभावित पशुओं में सुधार नही हो पा रहा है. जिससे पशुपालकों में दहशत है.

गंज मुरादाबाद स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ राहुल सचान ने बताया कि लंपी वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे पशुपालकों और पशु चिकित्सकों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं. हालांकि, वह इस खतरनाक वायरस की रोकथाम को लेकर लगातार प्रयासरत हैं.

यह भी पढ़े-आगरा में लंपी का कहरः 70 गांव में 195 गोवंश लंपी वायरल की चपेट में, छुट्टा गोवंशों से बढ़ रहीं मुश्किलें

Last Updated : Oct 28, 2022, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.