उन्नाव: भगवंतनगर विधानसभा के ग्राम गौरा मेंहर वर्ष की तरह इस वर्ष भी फाग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता मेंआस-पास के सभी गांव की टीमों को आमंत्रित किया गया. जिसमें शामिल सभी टीमों को सामूहिक रूप से विजेता घोषित किया गया ताकि किसी भी फाग टीम को उपेक्षा ना महसूस हो.
होली के पर्व का खुमार अब तक लोगों पर चढ़ा हुआ है. इसके चलते भगवंतनगर विधानसभा के ग्राम गौरा में हर वर्ष की तरह इस बार भी फाग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें आस-पास के सभी गांव की टीमों ने हिस्सा लिया. रोमांचकारी प्रतियोगिता का सफल आयोजन रेफरी की मौजूदगी में संपन्न हुआ. लोकगीतों की परंपरा में फाग बैसवारा में अपनी अलग पहचान के लिए जाना जाता है.
प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों ने बड़े उत्साह के साथ फाग गायन का प्रस्तुतीकरण किया. प्रतियोगिता में गौरा दरियापुर, दर्शन खेड़ा, नया खेड़ा और कैलाश खेड़ा को सामूहिक रूप से विजेता घोषित किया गया ताकि किसी भी फाग टीम को उपेक्षा ना महसूस हो.