उन्नाव: राजस्व विभाग और फतेहपुर चौरासी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गंगा पुल के पास अवैध खनन कर रही एक जेसीबी और तीन डंपरों को पकड़ लिया. मौके से चालक एक जेसीबी लेकर भागने में सफल रहा. एसडीएम बांगरमऊ दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अवैध खनन पर प्रशासन का चला चाबुक
उन्नाव में अवैध खनन पर प्रशासन का चाबुक चला है. यहां खनन में लिप्त वाहनों पर कार्रवाई की गई है. मंगलवार दोपहर प्रशासन को सूचना मिली कि गंगा पुल के पास अवैध रूप से बालू खनन हो रहा है. जानकारी पर तहसीलदार रश्मि सिंह और लेखपाल मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से खनन कर रहे एक जेसीबी और तीन डंपरों को पकड़ लिया. राजस्व विभाग की टीम को देखकर एक चालक जेसीबी लेकर मौके से भाग निकला.
इसे भी पढ़ें : कच्ची शराब के साथ ही अवैध खनन भी बन सकता है दुर्घटना की वजह
एसडीएम बांगरमऊ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. मौके से पकड़े गए एक जेसीबी और तीन डंपरों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.