ETV Bharat / state

उन्नाव: मामूली विवाद में दो भाइयों ने की बड़े भाई की हत्या - one died during fighting

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में दो भाईयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. वहां बीच-बचाव करने गए बड़े भाई को ही दोनों ने मिलकर मार दिया. इससे बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई.

बड़े भाई की हत्या.
बड़े भाई की हत्या.
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 6:56 PM IST

उन्नाव: जनपद के बारा सगवर थाना क्षेत्र के रता खेड़ा रसूलपुर गांव में दो भाइयों की मामूली कहासुनी हो गई. इसी दौरान बीच-बचाव करने गए बड़े भाई को दोनों ने लाठी-डंडों से पीट दिया. इससे मौके पर ही बड़े भाई की मौत हो गई. मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति पुलिया पर बैठे हुए थे. तभी पता चला कि उसके देवर पंचम और ओमप्रकाश आपस में विवाद कर रहे हैं. ऐसा सुनकर उसके पति काली प्रसाद उनके विवाद को समझाने के लिए मौके पर पहुंचे.

विवाद के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे काली प्रसाद को उसके दोनों भाईयों ने लाठी से बहुत मारा-पीटा. पिटाई होने की वजह से काली प्रसाद के सिर पर चोट लग गई और उसकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई. काली प्रसाद की पत्नी ने बताया कि जैसे ही हमें सूचना मिली तो हम मौके पहुंचे. वहां काली प्रसाद हमें मृत अवस्था में ही मिले.

क्षेत्राधिकारी बीघापुर अंजनी कुमार राय ने बताया कि भाइयों के आपसी विवाद में दो भाइयों पंचम और ओम प्रकाश ने अपने बड़े भाई काली प्रसाद को लाठी डंडे से मारा. इससे मौके पर ही काली प्रसाद की मृत्यु हो गई. बुद्धि लाल ने अपने दोनों छोटे बेटों के खिलाफ तहरीर दी है. इसके आधार पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है.

उन्नाव: जनपद के बारा सगवर थाना क्षेत्र के रता खेड़ा रसूलपुर गांव में दो भाइयों की मामूली कहासुनी हो गई. इसी दौरान बीच-बचाव करने गए बड़े भाई को दोनों ने लाठी-डंडों से पीट दिया. इससे मौके पर ही बड़े भाई की मौत हो गई. मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति पुलिया पर बैठे हुए थे. तभी पता चला कि उसके देवर पंचम और ओमप्रकाश आपस में विवाद कर रहे हैं. ऐसा सुनकर उसके पति काली प्रसाद उनके विवाद को समझाने के लिए मौके पर पहुंचे.

विवाद के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे काली प्रसाद को उसके दोनों भाईयों ने लाठी से बहुत मारा-पीटा. पिटाई होने की वजह से काली प्रसाद के सिर पर चोट लग गई और उसकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई. काली प्रसाद की पत्नी ने बताया कि जैसे ही हमें सूचना मिली तो हम मौके पहुंचे. वहां काली प्रसाद हमें मृत अवस्था में ही मिले.

क्षेत्राधिकारी बीघापुर अंजनी कुमार राय ने बताया कि भाइयों के आपसी विवाद में दो भाइयों पंचम और ओम प्रकाश ने अपने बड़े भाई काली प्रसाद को लाठी डंडे से मारा. इससे मौके पर ही काली प्रसाद की मृत्यु हो गई. बुद्धि लाल ने अपने दोनों छोटे बेटों के खिलाफ तहरीर दी है. इसके आधार पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.