उन्नाव: जिले से गुजर रहे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार को सुबह से शाम तक हुए अलग-अलग तीन हादसों में चार लोग घायल हो गए. वहीं जिला अस्पताल ले जाते समय एक होमगार्ड की मौत हो गई. अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
बुधवार सुबह करीब आठ बजे दिल्ली से पिज्जा लेकर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के रास्ते लखनऊ जा रही डीसीएम हाईवे पर बने पुलिस के टेंट में घुस गई. टेंट में ड्यूटी पर तैनात थाना क्षेत्र के ही शिवपुरी गांव निवासी होमगार्ड शिवकुमार (55), पुत्र टीका रैदास व क्षेत्र के ही कनवाखेड़ा गांव निवासी पीआरडी जवान अमरनाथ यादव (53), पुत्र महादेव गंभीर रूप से घायल हो गए.
दुर्घटना की सूचना पर यूपीडी कर्मियों ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देख दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. रास्ते में होमगार्ड शिवकुमार की मौत हो गई, जबकि अमरनाथ जिंदगी मौत से जूझ रहा है. पुलिस ने दुर्घटना करने वाली डीसीएम के चालक को हिरासत में ले लिया है.
देर रात एक्सप्रेस वे पर लोधाटीकुर गांव के सामने कार से दिल्ली से आ रहे 34 वर्षीय अजय, पुत्र गुरूमुखदास प्रेम इटावा कॉलोनी व अजय की पत्नी रेहा गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं लोधाटीकुर गांव के सामने प्वाइंट 256 पर बाइक से बस्ती जिले जा रहे सूर्या, पुत्र शिवपूजन ग्राम खमरिया जिला बस्ती गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी घायलों को औरास सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर देख सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.