उन्नाव: जिले में गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले मुमताज ने भाजपा नेता केडी त्रिवेदी समेत 7 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. यह मुकदमा न्यायालय के आदेश के बाद दर्ज हुआ है. मुकदमा दर्ज होने वाले लोगों में भाजपा नेता समेत नगर पालिका अध्यक्ष के करीबी लोग भी शामिल हैं.
प्रार्थना पत्र में मुमताज ने आरोप लगाया था कि मारपीट के दौरान उसके गले से सोने की चैन भी लोगों ने छीन ली. साथ ही धमकी दी है कि जमीन पर कब्जा करने से रोकोगे तो 376 जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेज देंगे. आरोप है कि इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुहार लगाई थी. लेकिन, इन सभी लोगों के रसूखदार होने के चलते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
इसे भी पढ़े-प्रवीण तोगड़िया का आह्वान, भारत के हिंदुओं को यहूदियों जैसा प्रभावी संगठन बनाना चाहिए
न्यायालय के आदेश के बाद शनिवार को गंगा घाट कोतवाली पुलिस ने भाजपा नेता समेत 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर सात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जांच के आधार पर आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-दोहरे हत्याकांड में जेल में बंद पूर्व सपा एमएलसी के भाई का करोड़ों का घर सीज, पुलिस ने कराई मुनादी