ETV Bharat / state

फतेहपुर: प्रदेश के टॉप 10 सूची में शामिल विद्यार्थियों को केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित

यूपी के फतेहपुर में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अच्छे अंक हासिल कर प्रदेश के टॉप 10 की सूची में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया.

etv bharat
निरंजन ज्योति.
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 9:41 PM IST

फतेहपुर: जनपद में मंगलवार को केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंचीं. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अच्छे अंक हासिल कर प्रदेश के टॉप 10 सूची में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया. हाल ही में घोषित यूपी बोर्ड के रिजल्ट में हाईस्कूल के चार और इंटरमीडिएट की एक विद्यार्थी ने बाजी मारी. वे प्रदेश की टॉप 10 सूची में सम्मिलित हुये, जिन्हें प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

सम्मानित छात्रों की जानकारी
बताते चलें कि हाईस्कूल में 94.68 प्रतिशत अंकों के साथ सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली हिमांशी विश्वकर्मा ने प्रदेश में पाचवां स्थान, 94.50 प्रतिशत अंकों के साथ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने वासे निशांत पटेल ने छठवां स्थान, 94.17 प्रतिशत अंकों के साथ एसएसआईसी, मुस्तफापुर, हुसेनगंज में पढ़ने वाले अंकित अग्निहोत्री ने आठवां स्थान और 94.17 प्रतिशत अंकों के साथ सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली भावनी द्विवेदी ने आठवां स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.

इसके साथ ही शहर के जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज, राधानगर में पढ़ने वाली इंटर की छात्रा मनु मिश्रा ने 12वीं में 93 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है. केंद्रीय राज्यमंत्री ने सभी छात्र/छात्राओं को माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये शुभाशीर्वाद दिया.

सर्किट हाउस में स्वागत सम्मान

मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तीन बेटियों, दो बच्चों ने जनपद का नाम रोशन करते हुये यूपी बोर्ड में प्रदेश में स्थान हासिल किया है. सबके घर जाकर उन्हें सम्मानित करना चाहती थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते घर पहुंचने पर भीड़ न जाम हो, इसके लिए यहीं सर्किट हाउस में उनका स्वागत सम्मान किया है. इससे दूसरों बच्चों को भी पढ़ने की प्रेरणा मिलती हैं. उनके मन में भी होता है कि वह पढ़ें और सम्मान पाएं. जनपद का यह सौभाग्य है कि प्रति वर्ष हमारे बच्चे प्रदेश में स्थान हासिल करते हैं. जिला स्तर पर भी बच्चों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. मेरा मानना है कि प्रतिभा का सम्मान होना चाहिए. इससे समाज में और प्रतिभाएं निखर कर आती हैं. इसी के तहत यहां पर स्वागत सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

फतेहपुर: जनपद में मंगलवार को केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंचीं. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अच्छे अंक हासिल कर प्रदेश के टॉप 10 सूची में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया. हाल ही में घोषित यूपी बोर्ड के रिजल्ट में हाईस्कूल के चार और इंटरमीडिएट की एक विद्यार्थी ने बाजी मारी. वे प्रदेश की टॉप 10 सूची में सम्मिलित हुये, जिन्हें प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

सम्मानित छात्रों की जानकारी
बताते चलें कि हाईस्कूल में 94.68 प्रतिशत अंकों के साथ सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली हिमांशी विश्वकर्मा ने प्रदेश में पाचवां स्थान, 94.50 प्रतिशत अंकों के साथ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने वासे निशांत पटेल ने छठवां स्थान, 94.17 प्रतिशत अंकों के साथ एसएसआईसी, मुस्तफापुर, हुसेनगंज में पढ़ने वाले अंकित अग्निहोत्री ने आठवां स्थान और 94.17 प्रतिशत अंकों के साथ सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली भावनी द्विवेदी ने आठवां स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.

इसके साथ ही शहर के जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज, राधानगर में पढ़ने वाली इंटर की छात्रा मनु मिश्रा ने 12वीं में 93 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है. केंद्रीय राज्यमंत्री ने सभी छात्र/छात्राओं को माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये शुभाशीर्वाद दिया.

सर्किट हाउस में स्वागत सम्मान

मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तीन बेटियों, दो बच्चों ने जनपद का नाम रोशन करते हुये यूपी बोर्ड में प्रदेश में स्थान हासिल किया है. सबके घर जाकर उन्हें सम्मानित करना चाहती थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते घर पहुंचने पर भीड़ न जाम हो, इसके लिए यहीं सर्किट हाउस में उनका स्वागत सम्मान किया है. इससे दूसरों बच्चों को भी पढ़ने की प्रेरणा मिलती हैं. उनके मन में भी होता है कि वह पढ़ें और सम्मान पाएं. जनपद का यह सौभाग्य है कि प्रति वर्ष हमारे बच्चे प्रदेश में स्थान हासिल करते हैं. जिला स्तर पर भी बच्चों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. मेरा मानना है कि प्रतिभा का सम्मान होना चाहिए. इससे समाज में और प्रतिभाएं निखर कर आती हैं. इसी के तहत यहां पर स्वागत सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.