उन्नाव: नगर पंचायत न्यूतनी में चेयरमैन मनीष राठौर व अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार ने नगर पंचायत कार्यालय में एकत्रित होकर सभी सफाई कर्मचारियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया. साथ ही प्रत्येक सफाईकर्मी को जरूरी सामान भी दिया.
चेयरमैन ने किया सम्मानित
न्यूतनी चेयरमैन ने क्षेत्र के सभी सफाई कर्मचारियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया. चेयरमैन ने सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए जूते, ग्लब्स, मास्क कैप, साबुन आदि कई जरूरी सामान का वितरण किया. साथ ही कतार में लगे कुछ सफाई कर्मचारियों ने मास्क नहीं लगाए थे तो चेयरमैन मनीष राठौर ने तत्काल सभी को मास्क मंगवा कर वितरित कराए.
चेयरमैन ने सभी सफाई कर्मचारियों से कहा यदि किसी प्रकार की कोई असुविधा होती है तो उन्हें अवगत कराएं. साथ ही सभी को अपने घरों में भी विशेष साफ सफाई करने की हिदायत दी.