उन्नाव : गंगाघाट थाना क्षेत्र के सहजनी इलाके में फैक्ट्री में काम कर रहे एक मजदूर की रहस्यमयी ढंग से मौत हो गई. फैक्ट्री प्रबंधन ने मजदूर की मौत के बाद परिजनों को सूचना दी और फैक्ट्री में ताला डालकर फरार हो गया. पूरे प्रकरण में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. लिहाजा मजदूर की मौत से गुस्साएं ग्रामीणों ने कानपुर-उन्नाव मार्ग पर जाम लगा दिया. इसके साथ ही सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों ने फैक्ट्री संचालक पर कार्रवाई की मांग की.
फैक्ट्री कर्मचारी की मौत से मचा हड़कंप
- गंगाघाट थाना क्षेत्र के सहजनी इलाके में फैक्ट्री में काम कर रहे एक मजदूर की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गयी.
- उन्नाव के जगत खेड़ा का रहने वाला लल्लू सहजनी स्थित एक आटे की फैक्ट्री में काम करता था.
- रोज की तरह वह नाइट शिफ्ट में फैक्ट्री में काम करने गया था, लेकिन सुबह फैक्ट्री प्रबंधन ने परिजनों को उसकी मौत की खबर दी.
- परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लल्लू की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.
- मजदूर की मौत से गुस्साएं ग्रामीणों ने कानपुर-उन्नाव मार्ग को जाम लगाकर बाधित कर दिया.
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुकदमा लिखने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.
फैक्ट्री से थोड़ी दूर पर मेरी चाय की दुकान है. इसके बावजूद फैक्ट्री प्रबंधन ने कोई जानकारी नहीं दी. रात भर भाई की मौत की खबर मुझसे छुपाई गई.
-चंदू, मृतक का भाई