उन्नाव: RTO दफ्तर में फैले भ्रष्टाचार की खबर को ETV भारत द्वारा लगातार दिखाए जाने के बाद भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने ETV की खबर पर मुहर लगा दी है. साक्षी महाराज ने RTO में हो रही अवैध वसूली की खबर को शत-प्रतिशत सही बताया. उन्होंने कहा कि मैंने इस मुद्दे को जिले के अधिकारियों के सामने पहले ही उठाए जाने की बात कही थी और कार्यवाही की मांग भी की थी.
एआरटीओ अनिल त्रिपाठी का सिंडिकेट मजबूत
साक्षी महाराज ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा जल्द ही चंबल के डकैतों की तरह काम करने वाले RTO पर लगाम लगाने की बात कही. दरअसल, उन्नाव के RTO दफ्तर में फैले भ्रष्टाचार का सरगना एआरटीओ अनिल त्रिपाठी और उसके चहेते बाबू पवन त्रिपाठी का सिंडिकेट काफी मजबूत है.
पढ़ें:- 'मैं साक्षी हूं, फाइल के अंदर घुसकर देख रहा हूं, श्रीराम के पक्ष में आएगा निर्णय'
साक्षी महाराज की जिलाधिकारी से शिकायत के बाद भी उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई. वहीं RTO में चल रही अवैध वसूली की ETV भारत की खबर पर मुहर लगाते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि उन्होंने इस वसूली के खेल की शिकायत पहले ही जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय से की थी और छापेमारी कर कार्यवाही की बात कही थी. साक्षी महाराज ने कहा कि शिकायत के बावजूद भी इस मामले में कोई कार्यवाही अभी तक नही. हुई.
जिलाधिकारी ने क्यों नहीं की कार्यवाही
अब जिला प्रशासन पर यह सवाल खडे़ हो रहे हैं कि आखिरकार जिले के सांसद साक्षी महाराज द्वारा RTO में चल रही अवैध वसूली की शिकायत के बाद भी जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय द्वारा RTO में फैले भ्रष्टाचार पर शिकंजा क्यों नहीं कसा गया.