उन्नाव: जिले के बिहार थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी और पीड़िता दोनों पड़ोसी हैं. आरोपी यहां अपने ननिहाल में रह रहा है. आरोप है कि युवक पिछले चार महीने से नाबालिग को बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बना रहा है. पीड़िता के गर्भवती हो जाने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ.
पीड़िता के पिता ने लगाया आरोप
- मेरे घर के सामने अपनी ननिहाल में रहने वाले ने मेरी बेटी को बहला-फुसलाकर पिछले 4 महीने से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था.
- जब बेटी गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसको गर्भपात के लिए कुछ दवाएं ला कर दी और खिलाया.
- जिसके कारण उसकी बेटी को इन्फेक्शन भी हो गया सड़न पैदा हो गई.
- आरोपी बहुत ही दबंग है इसकी राजनीतिक पहुंच भी है.
- सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
- आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.