उन्नावः महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ बढ़ रहे अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला जिले के माखी थाना क्षेत्र का है, जहां एक सात वर्षीय मासूम के साथ एक 10 वर्षीय नाबालिग ने दुष्कर्म वारदात को अंजाम दे डाला. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आराेपी लड़के को हिरासत में ले लिया है.
- मामला जिले के माखी थाना क्षेत्र का है.
- यहां सात वर्षीय मासूम को एक 10 वर्षीय नाबालिग लड़का बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया.
- इसके बाद नाबालिग लड़के ने मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला.
- बच्ची के शोर मचाने पर लड़का भाग निकला.
- पीड़िता के पिता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी.
- पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी लड़के को हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ें- एटा: 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, परिजनों ने गांव के ही युवक पर लगाया आरोप
माखी थाना क्षेत्र में 7 वर्ष की बच्ची के साथ 10 वर्षीय बच्चे ने दुष्कर्म की घटना अंजाम दिया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है. साथ ही आरोपी को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
-पवन कुमार, सीओ