उन्नाव: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में सभी जनप्रतिनिधियों से अपनी निधि से कोविड केयर फंड में सहायता देने की बात कही थी, जिसके बाद जिले के कई विधायकों ने अपनी निधि से जुटाकर करीब एक करोड़ रुपये मदद के लिए दिए थे, लेकिन जिले से सफीपुर बीजेपी विधायक ने सोशल मीडिया पर एक करोड़ रुपये की संस्तुति का पत्र पोस्ट कर वाहवाही लूटने की हिमाकत कर डाली.
मामला सफीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक बम्बालाल दिवाकर से जुड़ा है. दरअसल करामाती विधायक ने अपनी फेसबुक आईडी से बीती सात अप्रैल को एक लेटर पोस्ट कर दिया, जिसमें एक करोड़ रुपये अपनी विधायक निधि से कोविड केयर फंड में देने के लिए संस्तुति की बात लिखी गई है.
ये भी पढ़ें- प्रियंका का योगी सरकार से सवाल, किस तर्क से काटा जा रहा कर्मचारियों का भत्ता
वहीं जब सीडीओ राजेश प्रजापति से इस मामले को लेकर जानकारी जुटाई गई तो हैरान कर देने वाला सच सामने आया. सीडीओ ने बताया कि विधायक द्वारा कुछ मदद तो जरूर पहुंचाई गई है, लेकिन एक करोड़ रुपये कोविड केयर फंड में देने की बात सरासर गलत है.