उन्नाव: जनपद के बिहार थाना क्षेत्र के दुबई गांव में 2 दिन से लापता मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई. बच्चे का शव सोमवार को गांव के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला. इसे देखकर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. वहीं देखते-देखते पूरे गांव में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों ने गांव के ही रहनेवाले सुशील कुमार पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी, जहां पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपी सुशील कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया. मृतक की नानी ने बताया कि बच्चे को अंतिम बार सुशील के साथ देखा गया था और आज सुबह उनके नाती के शव को झाड़ियों से बरामद किया गया.
वहीं मामले में पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव में खनन माफिया पर डीएम ने लगाया 2.25 करोड़ का जुर्माना