ETV Bharat / state

मस्जिद और ताजमहल का सर्वे सही, इससे सच्चाई सामने आएगी: राज्यमंत्री संजीव कुमार

राज्यमंत्री संजीव कुमार मंगलवार को उन्नाव के आईपीएसआर कॉलेज में पहुंचे. राज्यमंत्री संजीव कुमार ने मस्जिदों में हो रहे सर्वे को जायज बताया है. वहीं, मंत्री संजीव कुमार ने कहा कि राज ठाकरे यूपी के लोगों से मांफी मांगे.

etv bharat
राज्यमंत्री संजीव कुमार
author img

By

Published : May 10, 2022, 10:17 PM IST

Updated : May 10, 2022, 10:37 PM IST

उन्नावः उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संजीव कुमार मंगलवार को उन्नाव के आईपीएसआर कॉलेज पहुंचे. उन्होंने आईपीएसआर कॉलेज में छात्रों को टैबलेट वितरित किया और फिर बच्चों को संबोधित किया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने मस्जिद के सर्वे को जायज बताया. उन्होंने कहा कि मस्जिदों, ताजमहल का सर्वे करने से यह पता चलेगा कि इसके पहले क्या था. सर्वे गलत नहीं हो रहा है, सर्वे होने के बाद सच्चाई सामने आएगी. सर्वे का विरोध नहीं करना चाहिए.

राज्यमंत्री संजीव कुमार.

पढ़ेंः अजय मिश्रा बनाए गए प्रदेश सरकार के महाधिवक्ता और पदक विजेता खिलाड़ी बनेंगे राजपत्रित अधिकारी

वहीं, मंत्री संजीव कुमार ने राज ठाकरे पर निशान भी साधा. राज्यमंत्री संजीव कुमार ने कहा कि राज ठाकरे यूपी वालों से माफी मांगे. महाराष्ट्र में यूपी वालों को अपमानित किया जाता है. समाज कल्याण विभाग विभाग को लेकर मंत्री ने कहा कि बहुत कुछ नया होने जा रहा है. उनके विभाग के द्वारा हर जिले में सर्वे किया जा रहा है. सर्वे होने के बाद जो रिपोर्ट आएगी, उस पर कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सबसे कमजोर व्यक्ति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े लोगों के विकास के लिए एक नई योजना बनने जा रही है. अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्नावः उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संजीव कुमार मंगलवार को उन्नाव के आईपीएसआर कॉलेज पहुंचे. उन्होंने आईपीएसआर कॉलेज में छात्रों को टैबलेट वितरित किया और फिर बच्चों को संबोधित किया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने मस्जिद के सर्वे को जायज बताया. उन्होंने कहा कि मस्जिदों, ताजमहल का सर्वे करने से यह पता चलेगा कि इसके पहले क्या था. सर्वे गलत नहीं हो रहा है, सर्वे होने के बाद सच्चाई सामने आएगी. सर्वे का विरोध नहीं करना चाहिए.

राज्यमंत्री संजीव कुमार.

पढ़ेंः अजय मिश्रा बनाए गए प्रदेश सरकार के महाधिवक्ता और पदक विजेता खिलाड़ी बनेंगे राजपत्रित अधिकारी

वहीं, मंत्री संजीव कुमार ने राज ठाकरे पर निशान भी साधा. राज्यमंत्री संजीव कुमार ने कहा कि राज ठाकरे यूपी वालों से माफी मांगे. महाराष्ट्र में यूपी वालों को अपमानित किया जाता है. समाज कल्याण विभाग विभाग को लेकर मंत्री ने कहा कि बहुत कुछ नया होने जा रहा है. उनके विभाग के द्वारा हर जिले में सर्वे किया जा रहा है. सर्वे होने के बाद जो रिपोर्ट आएगी, उस पर कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सबसे कमजोर व्यक्ति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े लोगों के विकास के लिए एक नई योजना बनने जा रही है. अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 10, 2022, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.