उन्नावः नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर ने शुक्रवार को नगर पालिका क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने जिले के कई मुद्दों को लेकर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिया. राज्यमंत्री ने उन्नाव में तालाबों पर माफियाओं के कब्जे की बात कही. वहीं, नगर पालिका में सफाई कर्मियों के साथ मनमानी का भी जिक्र भी किया.
नगर विकास राज्यमंत्री ने निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर पालिका में कई सुधारों को लेकर अधिकारियों और चेयरमैन से बैठक की है, जो भी नगरपालिका के जिन भी व्यवस्थाओं में खामियां है. उन्हें जल्द से जल्द ठीक कराया जाए. उन्होंने नगर पालिका चेयरमैन ऑफिस को मंत्री ने बाबा आदम के जमाने का बताया और उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिया.
उन्नाव में जलभराव की समस्या का जिक्र करते हुए नगर विकास राज्य मंत्री ने कहा कि उन्नाव में 63 तालाब दर्ज हैं. इनमें 28 तालाबों पर गुंडों और माफिया लोगों ने कब्जा कर रखा है. यदि इन तालाबों से कब्जा हट जाए, तो बारिश का पानी आसानी से उसमें पहुंच जाएगा और जलभराव से उन्नाव नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी.
इसके अलावा नगर निगम के सफाई कर्मियों को लेकर मंत्री ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि नगर पालिका में सफाईकर्मी तो हमारे हैं. सैलरी भी हमारा विभाग देता है. लेकिन, मनमानी से कहीं ना कहीं इन लोगों को अपने कामों में लगा लेते हैं. उन्होंने उन्नाव नगर पालिका के सारे स्टाफ वापस बुलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो भी अमृत योजना के तहत में काम हो रहा है. उसमें कार्यदाई संस्था भी अपनी मनमानी कर रही है, जिस पर लगाम लगाने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ेंः सपा विधायक इरफान समेत 7 के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, बढ़ेंगी मुश्किलें