ETV Bharat / state

मंत्री धर्मपाल सिंह बोले, पहले की सरकारों में गुंडे और माफिया चलाते थे थाने - Minister Dharampal Singh inspected Gaushala

उन्नाव में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह गौशाला का निरीक्षण किया. इसी दौरान सपा पर जमकर प्रहार बोलते हुए कहा कि पहली की सरकारों में थाने माफिया और अपराधी चलाते थे.

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह
पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 10:12 PM IST

उन्नाव: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह शनिवार को उन्नाव पहुंचे. जहां उन्होंने गौशाला निरीक्षण किया. इसके बाद मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में थाने अपराधी चलाते थे. अब जब उन अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है, तो विपक्षियों को दर्द हो रहा है.

उन्नाव में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह गौशाला का निरीक्षण किया
प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने विकास खण्ड के ग्राम मकदूमपुर स्थित वृहद गौशाला के निरीक्षण के दौरान ने आगे कहा कि पहले की सरकारों में गुण्डे और माफिया थाने चलाते थे और पुलिस की कुर्सियों पर बैठते थे. वहीं, पुलिस बेचारी बनी नजर आती थी. आज पुलिस इन माफियाओं को जेल में डालने के साथ एन्काउंटर कर रही है. जिससे की प्रदेश में अमन और शान्ति कायम है. कोई भी अपराधी किसी को परेशान नहीं कर सकता है. वहीं, गौवंश को पालने के लिये सरकार मिलने वाली राशि प्रोत्साहन राशि है.
गौशाला का निरीक्षण करते पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री
गौशाला का निरीक्षण करते पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री

उन्होंने कहां की गौवंश को काटने से बचाया जा रहा है और किसान का गौवंश नुकसान न करे. इसके लिए गौशाला का निर्माण कराया गया है. जिसमें करीब 300 गौवंश संरक्षित है. इनकी देखभाल में 6 लोग लगे हुए है. उनके रहने की व्यवस्था न होने पर खण्ड विकास अधिकारी से इनके लिए एक टीन शेड बनवाने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही मंत्री ने गोबर से पेन्ट के कारखाने को देखने के साथ वर्मीकम्पोस्ट को देखा और कहां की इससे लोगों में जानवर पालने की ललक बनेगी. वहीं, उन्होंने निर्देश दिए की सरकारी भवनों और विद्यालयों में भविष्य में जब भी पुताई की जाएकी तो इसी पेंट से होगी.

यह भी पढ़ें: मंत्री धर्मपाल सिंह का माफिया अतीक अहमद पर करारा प्रहार, कहा-मिली करनी की सजा

उन्नाव: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह शनिवार को उन्नाव पहुंचे. जहां उन्होंने गौशाला निरीक्षण किया. इसके बाद मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में थाने अपराधी चलाते थे. अब जब उन अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है, तो विपक्षियों को दर्द हो रहा है.

उन्नाव में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह गौशाला का निरीक्षण किया
प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने विकास खण्ड के ग्राम मकदूमपुर स्थित वृहद गौशाला के निरीक्षण के दौरान ने आगे कहा कि पहले की सरकारों में गुण्डे और माफिया थाने चलाते थे और पुलिस की कुर्सियों पर बैठते थे. वहीं, पुलिस बेचारी बनी नजर आती थी. आज पुलिस इन माफियाओं को जेल में डालने के साथ एन्काउंटर कर रही है. जिससे की प्रदेश में अमन और शान्ति कायम है. कोई भी अपराधी किसी को परेशान नहीं कर सकता है. वहीं, गौवंश को पालने के लिये सरकार मिलने वाली राशि प्रोत्साहन राशि है.
गौशाला का निरीक्षण करते पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री
गौशाला का निरीक्षण करते पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री

उन्होंने कहां की गौवंश को काटने से बचाया जा रहा है और किसान का गौवंश नुकसान न करे. इसके लिए गौशाला का निर्माण कराया गया है. जिसमें करीब 300 गौवंश संरक्षित है. इनकी देखभाल में 6 लोग लगे हुए है. उनके रहने की व्यवस्था न होने पर खण्ड विकास अधिकारी से इनके लिए एक टीन शेड बनवाने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही मंत्री ने गोबर से पेन्ट के कारखाने को देखने के साथ वर्मीकम्पोस्ट को देखा और कहां की इससे लोगों में जानवर पालने की ललक बनेगी. वहीं, उन्होंने निर्देश दिए की सरकारी भवनों और विद्यालयों में भविष्य में जब भी पुताई की जाएकी तो इसी पेंट से होगी.

यह भी पढ़ें: मंत्री धर्मपाल सिंह का माफिया अतीक अहमद पर करारा प्रहार, कहा-मिली करनी की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.