उन्नाव: फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र में स्थित आरएलआरपी महाविद्यालय में नकल विहीन परीक्षा कराने के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. मंगलवार को भौतिक विज्ञान के पेपर में नकल माफियाओं ने जमकर नकल कराई.
महाविद्यालय में प्रदेश की योगी और देश की मोदी सरकार के नकल विहीन परीक्षा कराने के दावे को खोखला बना कर जमकर चोरी कराई गई. मंगलवार को भौतिक विज्ञान के पेपर में लिखकर ही नहीं, बल्कि बोलकर भी पेपर हल कराया गया. कानपुर यूनिवर्सिटी से संबंध आर एलआरपी महाविद्यालय ऊगू में स्थित है. इस कॉलेज में कैमरे लगे होने के बावजूद भी जमकर नकल कराई गई, जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन नकल विहीन परीक्षा कराने का दावा कर रहा है. वहीं उन्नाव जिला अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. कॉलेज पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और नियमित अनुशरण कराया जाएगा.