ETV Bharat / state

असलहे की दम पर पेट्रोल पंप पर नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, पुलिस जांच में जुटी - जिले के सोहरामऊ थाना

प्रदेश के उन्नाव जिले में पेट्रोल पंप पर तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 1:13 PM IST

उन्नाव : जिले के सोहरामऊ थाना क्षेत्र में कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर नकाबपोश तीन बदमाशों ने असलहे के दम पर पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाश बिना नंबर की मोटरसाइकिल से आए थे, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और मौके पर आला अधिकारियों ने पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने पंप मैनेजर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.


पुलिस के मुताबिक, पंप के मैनेजर मुन्नी लाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन को पीटा. सेल्समैन सरवन डीजल प्वाइंट पर खड़ा हुआ था. मैनेजर का आरोप है कि बदमाशों ने पिटाई के बाद सेल्समैन से पैसे छीनकर 2 से 3 राउंड फायरिंग भी की. उसके बाद बदमाश केबिन में घुसे, जहां सेल्समैन संजय आराम कर रहा था. आरोप है कि असलहा दिखाकर संजय का भी सारा पैसा छीन लिया और बदमाश वहां से निकलकर सीएनजी प्वाइंट पर तैनात कर्मचारी रवि के पास पहुंचे. रवि ने भागने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायर कर उसे रोका और उसका भी सारा पैसा छीन लिया. इस दौरान बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की और फरार हो गये. पंप मैनेजर के अनुसार, बदमाश करीब ढाई लाख रुपए लूट ले गए हैं. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि 'उन्हें एक लूट की सूचना मिली थी जिस पर वह यहां आए हुए हैं. जांच कर रहे हैं. जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है. जल्द ही घटना कार्य करने वाले पुलिस गिरफ्त में होंगे.'

उन्नाव : जिले के सोहरामऊ थाना क्षेत्र में कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर नकाबपोश तीन बदमाशों ने असलहे के दम पर पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाश बिना नंबर की मोटरसाइकिल से आए थे, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और मौके पर आला अधिकारियों ने पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने पंप मैनेजर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.


पुलिस के मुताबिक, पंप के मैनेजर मुन्नी लाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन को पीटा. सेल्समैन सरवन डीजल प्वाइंट पर खड़ा हुआ था. मैनेजर का आरोप है कि बदमाशों ने पिटाई के बाद सेल्समैन से पैसे छीनकर 2 से 3 राउंड फायरिंग भी की. उसके बाद बदमाश केबिन में घुसे, जहां सेल्समैन संजय आराम कर रहा था. आरोप है कि असलहा दिखाकर संजय का भी सारा पैसा छीन लिया और बदमाश वहां से निकलकर सीएनजी प्वाइंट पर तैनात कर्मचारी रवि के पास पहुंचे. रवि ने भागने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायर कर उसे रोका और उसका भी सारा पैसा छीन लिया. इस दौरान बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की और फरार हो गये. पंप मैनेजर के अनुसार, बदमाश करीब ढाई लाख रुपए लूट ले गए हैं. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि 'उन्हें एक लूट की सूचना मिली थी जिस पर वह यहां आए हुए हैं. जांच कर रहे हैं. जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है. जल्द ही घटना कार्य करने वाले पुलिस गिरफ्त में होंगे.'


यह भी पढ़ें : लखनऊ हाईटेंशन लाइन के खम्भे पर चढ़े संविदाकर्मी की करंट लगने से मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.