उन्नाव: जनपद के लखनऊ-कानपुर रेलवे रूट पर स्थित सहजनी क्रॉसिंग पर उस समय हड़कंप मच गया, जब ट्रैक मैन के द्वारा कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि सहजनी क्रॉसिंग के पास पटरी टूटी हुई है. सूचना मिलते ही रेल प्रशासन हरकत में आया जिसके बाद जल्द ही सभी ट्रेनों को रोक दिया गया, जिससे एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया.
पटरी टूटी होने की सूचना पर पुष्पक एक्सप्रेस को गंगाघाट स्टेशन पर तथा पैसेंजर मेमो को मगरवारा स्टेशन पर रोक दिया गया. वहीं ट्रैक मरम्मत करने के लिए टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ें:-फिरोजाबाद सड़क हादसा: घायलों के उपचार के लिए CM योगी ने दिए निर्देश