उन्नावः जिले के फतेहपुर चैरासी थाना क्षेत्र के अंतर्गत निरीक्षण भवन के पास एक अनियंत्रित बोलेरो ने दो बाइक और एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी, इसके बाद बोलेरो भी एक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को फतेहपुर 84 सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां दोनों घायलों का उपचार जारी है. इस घटना का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं.
बोलेरो कार ने मारी दो बाइक और साइकिल को टक्कर
फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के काजीपुर बंगर गांव के रहने वाले राजाराम अपने पुत्र और नाती के साथ दवाई लेने जा रहे थे. तभी अनियंत्रित बोलेरो कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी बाइक के परखच्चे उड़ गए. मोटरसाइकिल पर सवार राजाराम और उनका पुत्र राकेश तथा राकेश का पुत्र रितिक तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं हरदोई जनपद के माधवगंज के रहने वाले सौरभ, आशीष और मोहित भी हादसे का शिकार हो गए. सड़क हादसे में आशीष और मोहित की मौत हो गई, जबकि सौरभ का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. सौरभ, आशीष और मोहित भी किसी काम से मोटरसाइकिल से उन्नाव आए थे. हादसे में साइकिल सवार युवक जिसका नाम दीपक है, वह भी जिला अस्पताल में घायल अवस्था में भर्ती है.
इसे भी पढ़ें- नीलगाय से टकराकर कार में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग
एक ही परिवार की तीन पीढियां हुई खत्म
काजीपुर बंगर निवासी राजाराम, राकेश और रितिक की मौत के बाद ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में रहने वाले राजाराम की तीन पीढ़ियां एक साथ खत्म हो गईं. इस हादसे से जहां ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं बच्चे की मौत से काफी आहत दिखे.
उन्नाव पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बताया कि उन्नाव के फतेहपुर चौरासी चौथाना क्षेत्र में एक बोलेरो कार ने दो बाइक और एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. साथ ही खुद अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे इस हादसे में अब तक कुल 5 लोगों की मौत हुई है. जबकि दो का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव के फतेहपुर चैरासी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अधिकारियों को इस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.