ETV Bharat / state

बच्चों को घर छोड़कर लौट रही स्कूली वैन पलटी, कई घायल - School van collided with e rickshaw

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 7:47 PM IST

17:44 August 04

उन्नाव : जिले में हरदोई-उन्नाव मार्ग पर बच्चों को घर छोड़कर लौट रही निजी स्कूल की वैन ई-रिक्शा से टकराकर पलट गई. दुर्घटना में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सफीपुर में भर्ती कराया गया.

घटना सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के बाबा ढाबा के पास की है. बताया जा रहा है कि स्कूल वैन बच्चों को छोड़ने घर गई थी, लौटते समय वैन के ड्राइवर ने उसमें कई यात्रियों को बिठा लिया. रास्ते में वैन एक ई-रिक्शा से टकरा गई. दुर्घटना में ई-रिक्शे में सवार कई यात्री घायल हो गए. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सफीपुर सीएचसी में भर्ती कराया. वहीं, घटना के बाद वैन चालक मौके से भाग गया. सीएचसी के डॉक्टरों ने मेडिकल परीक्षण के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

सफीपुर कोतवाली इंचार्ज अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों को CHC में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वैन को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करा लिया गया है. घायलों की तहरीर पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढे़ं- भदोही: पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के पेट्रोल पंप से मिली AK-47, बेटे की निशानदेही पर छापेमारी

17:44 August 04

उन्नाव : जिले में हरदोई-उन्नाव मार्ग पर बच्चों को घर छोड़कर लौट रही निजी स्कूल की वैन ई-रिक्शा से टकराकर पलट गई. दुर्घटना में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सफीपुर में भर्ती कराया गया.

घटना सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के बाबा ढाबा के पास की है. बताया जा रहा है कि स्कूल वैन बच्चों को छोड़ने घर गई थी, लौटते समय वैन के ड्राइवर ने उसमें कई यात्रियों को बिठा लिया. रास्ते में वैन एक ई-रिक्शा से टकरा गई. दुर्घटना में ई-रिक्शे में सवार कई यात्री घायल हो गए. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सफीपुर सीएचसी में भर्ती कराया. वहीं, घटना के बाद वैन चालक मौके से भाग गया. सीएचसी के डॉक्टरों ने मेडिकल परीक्षण के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

सफीपुर कोतवाली इंचार्ज अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों को CHC में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वैन को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करा लिया गया है. घायलों की तहरीर पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढे़ं- भदोही: पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के पेट्रोल पंप से मिली AK-47, बेटे की निशानदेही पर छापेमारी

Last Updated : Aug 4, 2022, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.