उन्नाव: रविवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मुख्य अतिथि राम सिंह यादव ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पंचायत के चुनाव का बिगुल बज चुका है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन पार्टी को बल प्रदान करेगी.
राम सिंह यादव ने कहा कि उन्नाव की जनता ने बाहरी व्यक्तियों को आजमा कर देख लिया है. उन्होंने कहा कि प्रसपा ने आप के बीच रहने वाले व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाया है जो आपकी भावनाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगा.