उन्नाव: जनपद के चर्चित माखी दुष्कर्म कांड मामले में शामिल मुख्य गवाह पूर्व ब्लाक प्रमुख ने अपने ऊपर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है. घटना के समय उनके साथ दुष्कर्म पीड़िता के चाचा भी थे, जिनका आरोप है कि कानपुर लखनऊ हाईवे पर ट्रक चालक ने उनकी गाड़ी पर जानलेवा हमला किया.
उन्नाव दुष्कर्म कांड के गवाह पर जानलेवा हमला
उन्नाव के अजगैन थाना कोतवाली क्षेत्र के गौरा कठेरूआ गांव निवासी अवधेश प्रताप सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मार्ग दुर्घटना में हत्या किए जाने के प्रयास करने की घटना का जिक्र किया है. अवधेश प्रताप सिंह का कहना है कि वह उन्नाव दुष्कर्म कांड में पीड़िता की तरफ से सीबीआई के प्रमुख गवाह हैं.
टक्कर से डिवाइडर पर चढ़ी कार
अपनी तहरीर में अवधेश प्रताप सिंह ने कहा है कि वह लखनऊ से कानपुर की तरफ जा रहे थे तभी पीछे से एक खाली ट्रक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से उनकी गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. तब तक वह कार से उतर चुके थे, जिससे उनकी जान बच गई. मौके पर मौजूद लोगों के आगे आने पर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला.
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ट्रक को लेकर कोतवाली लेकर आ गई. पुलिस ने पीड़ित की दी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. कार चला रहा युवक दुष्कर्म पीड़िता के चाचा के एक मामले में जमानतदार है. पूर्व ब्लाक प्रमुख के अनुसार उन्हें गवाही न देने की बार-बार धमकी भी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें:-पेंशन को लेकर सैनिकों को न हो टेंशन, हो रही ऐसी कोशिशें: रक्षा मंत्री
मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ट्रक का टेक्निकल मुआयना किया जा रहा है. ड्राइवर की तलाश भी की जा रही है. विवेचना की जा रही है, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. ये भी पता लगाया जा रहा है की पीड़ित रायबरेली में पीड़िता के साथ हुए हादसे का मुख्य गवाह है या नहीं.
-एमपी वर्मा, एसपी, उन्नाव