ETV Bharat / state

चुनाव में किसी भी लापरवाही को नहीं किया जाएगा बर्दास्त : आईजी लक्ष्मी सिंह - आईजी लक्ष्मी सिंह पहुंची उन्नाव

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को ध्यान में रखते हुए तैयारियों का जायजा लेने लखनऊ जोन के आईजी लक्ष्मी सिंह पहुंची उन्नाव. जिले के कई थानों का निरीक्षण कर अधिकारियों को किया निर्देशित.

आईजी लक्ष्मी सिंह
आईजी लक्ष्मी सिंह
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 10:49 PM IST

उन्नाव : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इसी क्रम में लखनऊ जोन के आईजी लक्ष्मी सिंह ने उन्नाव जिले के कई थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान आईजी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर तैयारियों की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान आईजी ने कहा- पुलिस फोर्स के रुकने की व्यवस्था व चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले कारकों को चिन्हित कर, उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, जिससे आने वाला चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो सके.

आपको बता दें, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर अधिकारियों ने कमर कस ली है. उन्नाव जनपद पहुंची लखनऊ जोन के आईजी लक्ष्मी सिंह ने पुरवा थाने का निरीक्षण करने के साथ ही, पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संम्पन्न के बारे में चर्चा की. वहीं, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करते हैं, उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पाबंद कराएं. इसके साथ ही जनपद में जो भी बड़ी घटनाएं हुई हैं, उनका जल्द से जल्द खुलासा कर घटना कार्य करने वाले तत्वों को जेल भेजें.

इसे भी पढें- जब माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चलता है, तो दर्द सपा को होता है : स्मृति ईरानी

आईजी लक्ष्मी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आने वाले चुनाव को देखते हुए उन्होंने उन्नाव जनपद में कई थानों का निरीक्षण किया है. इसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आने वाले चुनाव में जो भी शरारती तत्व व्यवधान उत्पन्न करते हैं, उन पर कार्रवाई करें. इसके साथ ही जो जनपद की बड़ी घटनाएं हैं, उनका जल्द से जल्द खुलासा कर घटना कारित करने वाले तत्वों पर कारर्रवाई करें. आईजी ने कहा कि किसी भी लापरवाही पर दोषी अधिकारी व कर्मचारी को भी किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्नाव : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इसी क्रम में लखनऊ जोन के आईजी लक्ष्मी सिंह ने उन्नाव जिले के कई थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान आईजी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर तैयारियों की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान आईजी ने कहा- पुलिस फोर्स के रुकने की व्यवस्था व चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले कारकों को चिन्हित कर, उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, जिससे आने वाला चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो सके.

आपको बता दें, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर अधिकारियों ने कमर कस ली है. उन्नाव जनपद पहुंची लखनऊ जोन के आईजी लक्ष्मी सिंह ने पुरवा थाने का निरीक्षण करने के साथ ही, पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संम्पन्न के बारे में चर्चा की. वहीं, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करते हैं, उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पाबंद कराएं. इसके साथ ही जनपद में जो भी बड़ी घटनाएं हुई हैं, उनका जल्द से जल्द खुलासा कर घटना कार्य करने वाले तत्वों को जेल भेजें.

इसे भी पढें- जब माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चलता है, तो दर्द सपा को होता है : स्मृति ईरानी

आईजी लक्ष्मी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आने वाले चुनाव को देखते हुए उन्होंने उन्नाव जनपद में कई थानों का निरीक्षण किया है. इसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आने वाले चुनाव में जो भी शरारती तत्व व्यवधान उत्पन्न करते हैं, उन पर कार्रवाई करें. इसके साथ ही जो जनपद की बड़ी घटनाएं हैं, उनका जल्द से जल्द खुलासा कर घटना कारित करने वाले तत्वों पर कारर्रवाई करें. आईजी ने कहा कि किसी भी लापरवाही पर दोषी अधिकारी व कर्मचारी को भी किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.