ETV Bharat / state

शादी करने से मना करने पर प्रेमी ने प्रेमिका उतारा मौत के घाट, पुलिस ने भेजा जेल - girl Dead body found in Bhainsai Koyal village

यूपी के उन्नाव में युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए 2 दिन के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Lover killed girlfriend in unnao
Lover killed girlfriend in unnao
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 4:06 PM IST

उन्नाव: बीघापुर थाना क्षेत्र में 19 मार्च को मिले युवती के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

बता दें कि बीघापुर थाना क्षेत्र के भैंसई कोयल गांव की रहने वाली युवती का शव 19 मार्च को गांव के बाहर स्थित तालाब के किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ पाया गया था. शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. जिसकी सूचना मृतका के पिता ने पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 19 मार्च को बीघापुर थाना क्षेत्र में स्थित भैंसई कोयल गांव में एक युवती का शव तालाब के किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ था. जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया था. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई थी. इसी बीच पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने हत्या करने वाले राजेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही अभियुक्त राजेश के पास से उसकी निशानदेही पर एक तमंचा 315 बोर और कारतूस बरामद किया है. आरोपी और मृतका दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवती की हत्या में प्रेम प्रसंग सामने आया है. राजेश ने पूछताछ में जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसका और मृतका का पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग था. वह युवती से शादी करना चाहता था. जबकि मृतका इसके लिए तैयार नहीं थी. इसी बात से नाराज होकर राजेश ने मौका पाकर उसने युवती की हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें-दूसरे युवक से बात करने से नाराज था प्रेमी, दुष्कर्म के बाद ब्लेड से रेता था गला, 48 घंटे बाद गिरफ्तार

उन्नाव: बीघापुर थाना क्षेत्र में 19 मार्च को मिले युवती के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

बता दें कि बीघापुर थाना क्षेत्र के भैंसई कोयल गांव की रहने वाली युवती का शव 19 मार्च को गांव के बाहर स्थित तालाब के किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ पाया गया था. शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. जिसकी सूचना मृतका के पिता ने पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 19 मार्च को बीघापुर थाना क्षेत्र में स्थित भैंसई कोयल गांव में एक युवती का शव तालाब के किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ था. जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया था. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई थी. इसी बीच पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने हत्या करने वाले राजेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही अभियुक्त राजेश के पास से उसकी निशानदेही पर एक तमंचा 315 बोर और कारतूस बरामद किया है. आरोपी और मृतका दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवती की हत्या में प्रेम प्रसंग सामने आया है. राजेश ने पूछताछ में जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसका और मृतका का पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग था. वह युवती से शादी करना चाहता था. जबकि मृतका इसके लिए तैयार नहीं थी. इसी बात से नाराज होकर राजेश ने मौका पाकर उसने युवती की हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें-दूसरे युवक से बात करने से नाराज था प्रेमी, दुष्कर्म के बाद ब्लेड से रेता था गला, 48 घंटे बाद गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.