उन्नाव: त्योहारी सीजन में खरीदारी की योजना बना रहे हो तो अलर्ट हो जाइए. अक्टूबर में बैंक पूरे 11 दिन बंद रहेंगे. पहले पखवाड़े में सिलसिलेवार 3 दिन तो दूसरे सप्ताह में चार दिन लगातार बैंद बंद रहेंगे. वहीं बैंकों के बंद रहने से लोगों की त्योहारी तैयारियां कैसे पूरी होंगी इसको लेकर भी बड़ा सवाल बना हुआ है.
11 दिन बैंक रहेंगे बंद
त्योहारी सीजन से समाज के हर तबके को बड़ी उम्मीद रहती है. सरकार ने भी कारोबार उद्योगों को गति देने के लिए बूस्टर डोज दिया है. व्यापार जगत ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए मुकम्मल इंतजाम किए हैं. तो वहीं ग्राहक भी इसका फायदा उठाने से कहां चूकने वाले होंगे, ऐसे में बैंक बंदी से बाजार में खरीदारी की रफ्तार थम सकती है.
ये रहेंगी छुट्टियां
- 2 अक्टूबर गांधी जयंती.
- 6 अक्टूबर रविवार
- 7 अक्टूबर नवमी
- 8 अक्टूबर दशहरा
- 12 अक्टूबर दूसरा शनिवार
- 13 अक्टूबर रविवार
- 20 अक्टूबर रविवार
- 26 अक्टूबर चौथा शनिवार
- 27 अक्टूबर दीपावली
- 28 अक्टूबर गोवर्धन पूजा
- 29 अक्टूबर भैया दूज