उन्नाव: आसीवन थाना क्षेत्र के नेवादा में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. लाइनमैन लक्ष्मी ने मियागंज पावर हाउस से शटडाउन का आदेश लिया था, शटडाउन लेने के बावजूद भी विभागीय लापरवाही के चलते लाइन को चालू कर दिया गया, जिससे खंभे पर चढ़ कर काम कर रहा लाइनमैन बुरी तरह से झुलस गया. गंभीर रूप से घायल लाइनमैन को इलाज अस्पताल में चल रहा है.
- मियागंज बिजली विभाग से शटडाउन लेकर लक्ष्मीकांत लाइन पर काम कर रहा था.
- उसी समय मियागंज पावर हाउस से लाइन चालू कर दी गई.
- जिससे लक्ष्मीकांत लाइनमैन बुरी तरीके से जलकर जमीन पर गिर गया.
- ग्रामीणों ने इमरजेंसी 108 को सूचना दी.
- जिसके बाद लाइनमैन को मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
- स्थिति देखते हुए कर्मचारी को मियागंज अस्पताल से लखनऊ सिविल अस्पताल रेफर किया गया.
एसडीएम प्रदीप वर्मा ने कहा
डॉक्टर से बात हुई है कर्मचारी की हालत सही है. एक्सईएन साहब से बात हुई है, उन्होनें कहा है कि उसके इलाज में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. जो पैसा लगेगा वह जिस फर्म के तहत काम कर रहा था, उस फर्म के द्वारा भुगतान किया जाएगा और जो लापरवाही सामने आई है, इसके लिए घायल के परिवारों से तहरीर ली जा रही है. जो भी आर्थिक सहायता फर्म दे सकती है और जो हमसे होगा वह हम सब पूरी करेंगे.
हम तो घर में थे, लेकिन यह दुश्मनी से किया गया है, क्योंकि उन्होंने हमको यह सब बताया था.
-पीड़ित लाइनमैन की पत्नी