ETV Bharat / state

उन्नाव: बिजली विभाग की लापरवाही से बुरी तरह झुलसा लाइनमैन - unnao latest news

यूपी के उन्नाव में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विद्युत विभाग से शटडाउन का आदेश लेने के बाद भी लाइन को चालू कर दिया गया, जिससे लाइनमैन बुरी तरह से झुलसकर जमीन पर गिर गया.

बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन झुलसा.
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 6:08 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:08 PM IST

उन्नाव: आसीवन थाना क्षेत्र के नेवादा में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. लाइनमैन लक्ष्मी ने मियागंज पावर हाउस से शटडाउन का आदेश लिया था, शटडाउन लेने के बावजूद भी विभागीय लापरवाही के चलते लाइन को चालू कर दिया गया, जिससे खंभे पर चढ़ कर काम कर रहा लाइनमैन बुरी तरह से झुलस गया. गंभीर रूप से घायल लाइनमैन को इलाज अस्पताल में चल रहा है.

बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन झुलसा.
जानें पूरी घटना
  • मियागंज बिजली विभाग से शटडाउन लेकर लक्ष्मीकांत लाइन पर काम कर रहा था.
  • उसी समय मियागंज पावर हाउस से लाइन चालू कर दी गई.
  • जिससे लक्ष्मीकांत लाइनमैन बुरी तरीके से जलकर जमीन पर गिर गया.
  • ग्रामीणों ने इमरजेंसी 108 को सूचना दी.
  • जिसके बाद लाइनमैन को मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
  • स्थिति देखते हुए कर्मचारी को मियागंज अस्पताल से लखनऊ सिविल अस्पताल रेफर किया गया.

एसडीएम प्रदीप वर्मा ने कहा
डॉक्टर से बात हुई है कर्मचारी की हालत सही है. एक्सईएन साहब से बात हुई है, उन्होनें कहा है कि उसके इलाज में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. जो पैसा लगेगा वह जिस फर्म के तहत काम कर रहा था, उस फर्म के द्वारा भुगतान किया जाएगा और जो लापरवाही सामने आई है, इसके लिए घायल के परिवारों से तहरीर ली जा रही है. जो भी आर्थिक सहायता फर्म दे सकती है और जो हमसे होगा वह हम सब पूरी करेंगे.

हम तो घर में थे, लेकिन यह दुश्मनी से किया गया है, क्योंकि उन्होंने हमको यह सब बताया था.
-पीड़ित लाइनमैन की पत्नी

उन्नाव: आसीवन थाना क्षेत्र के नेवादा में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. लाइनमैन लक्ष्मी ने मियागंज पावर हाउस से शटडाउन का आदेश लिया था, शटडाउन लेने के बावजूद भी विभागीय लापरवाही के चलते लाइन को चालू कर दिया गया, जिससे खंभे पर चढ़ कर काम कर रहा लाइनमैन बुरी तरह से झुलस गया. गंभीर रूप से घायल लाइनमैन को इलाज अस्पताल में चल रहा है.

बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन झुलसा.
जानें पूरी घटना
  • मियागंज बिजली विभाग से शटडाउन लेकर लक्ष्मीकांत लाइन पर काम कर रहा था.
  • उसी समय मियागंज पावर हाउस से लाइन चालू कर दी गई.
  • जिससे लक्ष्मीकांत लाइनमैन बुरी तरीके से जलकर जमीन पर गिर गया.
  • ग्रामीणों ने इमरजेंसी 108 को सूचना दी.
  • जिसके बाद लाइनमैन को मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
  • स्थिति देखते हुए कर्मचारी को मियागंज अस्पताल से लखनऊ सिविल अस्पताल रेफर किया गया.

एसडीएम प्रदीप वर्मा ने कहा
डॉक्टर से बात हुई है कर्मचारी की हालत सही है. एक्सईएन साहब से बात हुई है, उन्होनें कहा है कि उसके इलाज में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. जो पैसा लगेगा वह जिस फर्म के तहत काम कर रहा था, उस फर्म के द्वारा भुगतान किया जाएगा और जो लापरवाही सामने आई है, इसके लिए घायल के परिवारों से तहरीर ली जा रही है. जो भी आर्थिक सहायता फर्म दे सकती है और जो हमसे होगा वह हम सब पूरी करेंगे.

हम तो घर में थे, लेकिन यह दुश्मनी से किया गया है, क्योंकि उन्होंने हमको यह सब बताया था.
-पीड़ित लाइनमैन की पत्नी

Intro:उन्नाव :-- आसीवन थाना क्षेत्र के नेवादा में विजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है लाइन मैन लक्ष्मी ने मियागंज पावर हाउस से शिटडाउन लिया था लेकिन शिटडाउन लेने के बावजूद भी लाइन को चालू कर दिया है

इमरजेंसी 108 को ग्रामीणों ने तुरंत फोन पर सूचना दी मौके पर पहुची 108 नंबर तुरंत मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया डाक्टरो ने आनन फानन इलाज में झूठ गए

मियागंज बिजली विभाग से शट डाउन लेकर लक्ष्मीकांत लाइन पर काम कर रहा था उसी समय मियागंज पावर हाउस से लाइन चालू कर दी गई जिससे लक्ष्मीकांत लाइनमैन बुरी तरीके से जलकर जमीन पर गिर गया. |||




Body:या प्रकरण संज्ञान में है लक्ष्मी पुत्र रामेश्वर आसीवन तरफ गांव के निवासी हैं उसकी बिजली के तार के चपेट में आने से घायल हो गया है उसके इलाज के लिए मियागंज अस्पताल से विफल कर लखनऊ सिविल अस्पताल किया गया है डॉक्टर से बात हुई है हालत सही है एक्शन साहब से बात हुई है उसके इलाज में कोई कमी नहीं होगी और एक्शन साहब ने बताया कि उसके इलाज में कोई कमी नहीं होनी चाहिए जो पैसा लगेगा वह जिस फर्म के द्वारा काम कर रहा था उस फर्म के द्वारा भुगतान किया जाएगा और जो लापरवाही सामने आई है इसके लिए घायल के परिवारों से तहरीर ली जा रही है और विद्युत विभाग के द्वारा जिसके पर नामजद देना चाहें उन पर मुकदमा लिखा जाएगा जिसकी गलती है उस पर मुकदमा लिखा जाएगा जो भी आर्थिक सहायता फर्म दे सकती है और जो हमसे होगा वह हम सब पूरी करेंगे

पावर स्टेशन यहां पर जो कर्मचारी हैं वह सही से तैनात नहीं है वह सही से ड्यूटी नहीं करते हैं और उन्हीं के लापरवाही सैया घटना हुई है उस संबंध में जो भी कहना चाहे लिखित में तहरीर दिला दी है मुकदमा लिखा जाएगा



Conclusion:उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले मैं बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसमें जब लाइनमैन लाइन पर काम करने गया तभी पावर स्टेशन से शट डाउन लिया था उसके बावजूद भी पावर स्टेशन की लापरवाही से लाइट को चालू कर दी गई

लक्ष्मी सिंह की ने पत्नी ने बताया हम तो घर में थी लेकिन यह दुश्मनी से किया गया है क्योंकि उन्होंने हमको यह सब बताया था
बाइक पीड़ित की पत्नी

उन्नाव
अंकित दीक्षित
9169728040
Last Updated : Oct 2, 2019, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.