उन्नाव: उन्नाव में ट्रांस गंगा सिटी पर भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों और पुलिस में हुए टकराव के बाद सोमवार को सपा का एक डेलिगेशन किसानों से मिलने पहुंचा. नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन की अगुवाई में पहुंचे डेलिगेशन ने जहां किसानों से वार्ता कर उनका मांग पत्र लिया. पुलिस पिटाई में घायल किसानों का भी हालचाल लिया. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए अहमद हसन ने जहां घटना की निंदा की, वहीं किसानों को इंसाफ दिलाने की भी बात कही.
ये भी पढ़ें: उन्नाव: प्रशासन और किसानों के बीच हुई बैठक में नहीं निकला कोई निष्कर्ष
शनिवार को भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों पर प्रशासन की बर्बरता का हाल जानने के लिए सोमवार को अहमद हसन की अगुवाई में एक डेलिगेशन शंकरपुर गांव पहुंचा. जैसे ही अहमद हसन वहां पहुंचे, किसानों ने पुलिस की बर्बरता की कहानी सुनाते हुए अपने साथ हो रहे अन्याय की बात कही और अपना एक मांग पत्र भी दिया.
किसानों के लिए जारी रहेगा संघर्ष
नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने बताया कि इस मामले में जब तक यहां के लोगों को इंसाफ नहीं मिलेगा हम लोग संघर्ष करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अखिलेश एक संवेदनशील व्यक्ति है. योगी सरकार संवेदनहीन है. झूठ बोलना इस सरकार का पेशा है.
फिर बनेगी सपा सरकार
अहमद हसन ने कहा कि प्रदेश और देश में बदलाव आ रहा है. सपा और भाजपा में ही लड़ाई होगी. सपा को जनता अपना पूरा समर्थन देगा और 2022 में एक बार फिर सपा की सरकार बनेगी.