ETV Bharat / state

उन्नाव: सड़क किनारे भारी मात्रा में जलाया जा रहा कूड़ा, शहर की आब-ओ-हवा हुई जहरीली

दिल्ली एनसीआर समेत जहां उत्तर भारत में स्मॉग का कहर जारी है. वहीं उन्नाव जिले की सड़कों किनारे भारी मात्रा में प्लास्टिक युक्त कूड़ा जलाया जा रहा है. इतनी गंभीर समस्या पर एसी रूम में बैठे जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही का दावा ठोंक रहे हैं.

सड़क किनारे भारी मात्रा में जलाया जा रहा कूड़ा
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 11:56 PM IST

उन्नावः स्मॉग से निपटने के लिए सरकार और सुप्रीम कोर्ट की अनदेखी करते हुए शहर में खुलेआम कूड़ा जलाया जा रहा है. स्मॉग से जूझ रहे उन्नाव में पॉलीथिन युक्त कूड़ा जलने से लगातार वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. हैरत की बात की बात यह है, कि इसको रोकने की बजाय अधिकारी अपने ऑफिस में बैठकर कार्यवाही का डंका पीट रहे हैं.

सड़क किनारे भारी मात्रा में जलाया जा रहा कूड़ा, शहर की आबोहवा हुई जहरीली.
उन्नाव से हरदोई जाने वाली सड़क किनारे लगभग 2 किमी. क्षेत्र में नगरपालिका उन्नाव अपना कूड़ा डंप कर रही है. एनजीटी के सख्त आदेश के बावजूद कूड़े के ढेर में नगरपालिका द्वारा भी लगाई जा रही है. पॉलीथिन युक्त कूड़े के जलने से हानिकारक धुंआ पर्यावरण में मिलकर लोगों को भयंकर बीमारी की चपेट में ला रहा है.

पढ़ेंः-उन्नावः दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच, दर्शकों ने बढ़ाया हौसला

पहले से ही स्मॉग से जूझ रहा उन्नाव इस धुंए से स्मॉग के आगोश में समा गया है. वहीं हैरानी की बात तो ये है कि नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी कूड़े को जलाए जाने की बात से न सिर्फ इनकार कर रहे हैं, बल्कि अपने ऑफिस में बैठकर ऐसे लोगों पर कार्यवाही का चाबुक चलाने का दावा भी कर रहे हैं.


मेर पहले तक यहां ऐसा होता था, लेकिन जब से मैं आया हूं कोई कूड़ा नहीं जलाया जाता. अगर कूड़ा जलाने का कोई मामला सामने आएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

-रामपूजन श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका

उन्नावः स्मॉग से निपटने के लिए सरकार और सुप्रीम कोर्ट की अनदेखी करते हुए शहर में खुलेआम कूड़ा जलाया जा रहा है. स्मॉग से जूझ रहे उन्नाव में पॉलीथिन युक्त कूड़ा जलने से लगातार वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. हैरत की बात की बात यह है, कि इसको रोकने की बजाय अधिकारी अपने ऑफिस में बैठकर कार्यवाही का डंका पीट रहे हैं.

सड़क किनारे भारी मात्रा में जलाया जा रहा कूड़ा, शहर की आबोहवा हुई जहरीली.
उन्नाव से हरदोई जाने वाली सड़क किनारे लगभग 2 किमी. क्षेत्र में नगरपालिका उन्नाव अपना कूड़ा डंप कर रही है. एनजीटी के सख्त आदेश के बावजूद कूड़े के ढेर में नगरपालिका द्वारा भी लगाई जा रही है. पॉलीथिन युक्त कूड़े के जलने से हानिकारक धुंआ पर्यावरण में मिलकर लोगों को भयंकर बीमारी की चपेट में ला रहा है.

पढ़ेंः-उन्नावः दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच, दर्शकों ने बढ़ाया हौसला

पहले से ही स्मॉग से जूझ रहा उन्नाव इस धुंए से स्मॉग के आगोश में समा गया है. वहीं हैरानी की बात तो ये है कि नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी कूड़े को जलाए जाने की बात से न सिर्फ इनकार कर रहे हैं, बल्कि अपने ऑफिस में बैठकर ऐसे लोगों पर कार्यवाही का चाबुक चलाने का दावा भी कर रहे हैं.


मेर पहले तक यहां ऐसा होता था, लेकिन जब से मैं आया हूं कोई कूड़ा नहीं जलाया जाता. अगर कूड़ा जलाने का कोई मामला सामने आएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

-रामपूजन श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका

Intro:उन्नाव:-दिल्ली एन सी आर समेत जहां उत्तर भारत मे स्मॉग का कहर जारी है और इससे निपटने के लिए सरकार से लेकर सुप्रीम कोर्ट ने किसी भी तरह के वायु प्रदूषण करने पर कार्यवाही के आदेश भी दिए है लेकिन इन सबके बावजूद स्मॉग से जूझ रहे उन्नाव में पॉलीथिन युक्त कूड़े को जलाया जा रहा है जिससे कूड़े से निकलने वाला खतरनाक धुंआ वायुमंडल में मिलकर हानिकारक वायु प्रदूषण को बढ़ावा दे रहा है नगरपालिका के पास कूड़े के निस्तारण की कोई समुचित व्यवस्था ना होने से ना सिर्फ सड़क के किनारे कूड़ा डंप किया जा रहा बल्कि उस पालीथिन युक्त कूड़े में आग भी लगाई जा रही है जिससे पूरा शहर जहां स्मॉग के आगोश में समा गया है वही पालीथिन के जलने से निकलने वाला हानिकारक धुंआ लोगो को बीमारियों की चपेट में ला रहा है हैरत की बात तो ये है कि इसको रोकने की बजाय अधिकारी अपने ऑफिस में बैठकर कार्यवाही का डंका पीट रहे है।




Body:उन्नाव से हरदोई जाने वाली सड़क के किनारे लगभग 2 किमी क्षेत्र में नगरपालिका उन्नाव अपना कूड़ा डंप कर रही है और एन जी टी के सख्त आदेश के बावजूद कूड़े के ढेर में आग लगाई जा रही है जिसकी वजह से पॉलीथिन युक्त कूड़े के जलने से हानिकारक धुंआ पर्यावरण में मिलकर लोगो को भयंकर बीमारी की चपेट में ला रहा है यही नही पहले से ही स्मॉग से जूझ रहा शहर इस धुंए से शहर स्मॉग के आगोश में समा गया है वही हैरानी की बात तो ये है कि नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी कूड़े को जलाए जाने की बात से ना सिर्फ इनकार कर रहे है बल्कि अपने ऑफिस में बैठकर ऐसे लोगो पर कार्यवाही का चाबुक चलाने का दावा कर रहे है 

बाईट--रामपूजन श्रीवास्तव (अधिशासी अधिकारी नगरपालिका)





Conclusion:अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर नगरपालिका द्वारा ऐसे ही खुले स्थानों पर कूड़ा डंप कराया जाएगा और ऐसे ही कूड़े से धुआं निकलता रहेगा तो शहर से स्मॉग के बादल कैसे छटेगे।


वीरेंद्र यादव
उन्नाव
मो-9839757000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.