उन्नावः स्मॉग से निपटने के लिए सरकार और सुप्रीम कोर्ट की अनदेखी करते हुए शहर में खुलेआम कूड़ा जलाया जा रहा है. स्मॉग से जूझ रहे उन्नाव में पॉलीथिन युक्त कूड़ा जलने से लगातार वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. हैरत की बात की बात यह है, कि इसको रोकने की बजाय अधिकारी अपने ऑफिस में बैठकर कार्यवाही का डंका पीट रहे हैं.
पढ़ेंः-उन्नावः दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच, दर्शकों ने बढ़ाया हौसला
पहले से ही स्मॉग से जूझ रहा उन्नाव इस धुंए से स्मॉग के आगोश में समा गया है. वहीं हैरानी की बात तो ये है कि नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी कूड़े को जलाए जाने की बात से न सिर्फ इनकार कर रहे हैं, बल्कि अपने ऑफिस में बैठकर ऐसे लोगों पर कार्यवाही का चाबुक चलाने का दावा भी कर रहे हैं.
मेर पहले तक यहां ऐसा होता था, लेकिन जब से मैं आया हूं कोई कूड़ा नहीं जलाया जाता. अगर कूड़ा जलाने का कोई मामला सामने आएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-रामपूजन श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका