उन्नाव: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को उन्नाव (Keshav Prasad Maurya in unnao) पहुंचे. जहां वे मोदी व्यक्तित्व प्रदर्शनी में शामिल हुए. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा सांसद एसटी हसन के पीएम मोदी पर दिए गए बयान को लेकर पलटवार किया. सपा सांसद ने 8 चीते लाने पर पीएम पर निशाना साधा था, जिस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वो सवाल का जवाब देने के लायक नहीं हैं.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर एक पखवाड़ा गरीब से गरीब जनता के लिए सेवा करने के लिए समर्पित है. सभी कार्यकर्ता सेवा कर रहे हैं. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एसटी हसन पर तंज कसते हुए कहा कि उनका जवाब मैं जन्मदिन के बाद ठीक से दूंगा.
केशव प्रसाद मौर्य ने जदयू नेता नीतीश कुमार के फूलपुर सीट से चुनाव लड़ने की संभावना पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में उनकी अगुवाई में जदयू 2 सीट बिहार में जीती थी. जब उनकी सीटें बढ़ीं तो मोदी जी का चेहरा था. बिना पीएम मोदी के चेहरा के बिहार में ही नहीं जीतेंगे, उत्तर प्रदेश में जीत हासिल करना तो दूर की बात है.
यह भी पढ़ें: केशव मौर्य बोले, अखिलेश यादव की तबीयत ठीक नहीं, यदि मैं डॉक्टर होता तो जरूर देता दवा