ETV Bharat / state

कानपुर IIT के इंजीनियर ने बनाई सोशल डिस्टेंसिंग मशीन - उन्नाव समाचार

उन्नाव जिले के रहने इंजीनियर आशीष शर्मा ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग मशीन बनाई है. यह मशीन घड़ी की तरह पहनी भी जा सकती है, जिसमें लोगों के पास आने पर अलार्म भी बजेगा.

इंजीनियर आशीष शर्मा
इंजीनियर आशीष शर्मा
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 9:06 PM IST

उन्नाव: एक तरफ जहां विश्व पटल पर कोरोना का खतरा बना हुआ है, वहीं कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश शासन-प्रशासन लगातार दे रहा है. इसी बीच कानपुर आईआईटी में काम करने वाले उन्नाव के एक इंजीनियर ने सोशल डिस्टेंसिंग मशीन बनाई है, जो न केवल सोशल डिस्टेंसिंग को मेनटेन करेगी, बल्कि दूसरे के करीब आने पर अलार्म बजाकर आपको और दूसरों को सावधान भी करेगी.

कानपुर IIT के इंजीनियर ने बनाई सोशल डिस्टेंसिंग मशीन

उन्नाव जिले के शुक्लागंज के रहने वाले आशीष शर्मा कानपुर IIT इंजीनियर के पद पर तैनात हैं. आशीष ने लॉकडाउन के समय का उपयोग करते हुए अपने घर में बनी छोटी सी लैब की मदद से यह मशीन बनाई है. इस मशीन को घड़ी के जैसे भी पहना जा सकता है. वहीं इसकी लागत अभी 3 सौ रुपये के आसपास आई है.

इस डिवाइस का नाम (WEARING SOCIAL DISTENCING ALARMING DEVICE ) रखा है .

आशीष ने इसका नाम WS DAD रखने के पीछे की वजह भी बताई. उन्होंने बताया कि जैसा कि इसका नाम DAD है, जैसे हमारे पिता जीवन भर हमें किसी परेशानी के लिए अलार्म करते रहते हैं, उसी तरह ये डिवाइस भी हमें सचेत करेगी. युवा इंजीनियर की इस डिवाइस को आप हाथ में भी बांध सकते हैं.

WS DAD नाम की इस डिवाइस में 1 ट्रांसमीटर एक सेंडर और रिसीवर लगाए गए हैं. इसमें लगा अल्ट्रा सोनिक सेंसर से डिस्टेंस मापने का काम किया जाता है, जिसमें सेन्डर से निकलने वाली किरण किसी व्यक्ति से टकराने के बाद रिसीवर के द्वारा किरणें वापस आती हैं और तुरंत अलार्म बजने के बाद रेड लाइट जल जाती हैं.

आपको बता दें कि इस डिवाइस की रेंज लगभग एक से डेढ़ मीटर की रहती है जो सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने में मददगार साबित होगा.

सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुये बनाई गई इस डिवाइस को राशन की दुकान, मेडिकल स्टोर, बैंक समेत अन्य जगहों पर लगाया जा सकता है, जो सोशल डिस्टेंसिंग को मेनटेन करने में मददगार साबित होगी.

उन्नाव: एक तरफ जहां विश्व पटल पर कोरोना का खतरा बना हुआ है, वहीं कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश शासन-प्रशासन लगातार दे रहा है. इसी बीच कानपुर आईआईटी में काम करने वाले उन्नाव के एक इंजीनियर ने सोशल डिस्टेंसिंग मशीन बनाई है, जो न केवल सोशल डिस्टेंसिंग को मेनटेन करेगी, बल्कि दूसरे के करीब आने पर अलार्म बजाकर आपको और दूसरों को सावधान भी करेगी.

कानपुर IIT के इंजीनियर ने बनाई सोशल डिस्टेंसिंग मशीन

उन्नाव जिले के शुक्लागंज के रहने वाले आशीष शर्मा कानपुर IIT इंजीनियर के पद पर तैनात हैं. आशीष ने लॉकडाउन के समय का उपयोग करते हुए अपने घर में बनी छोटी सी लैब की मदद से यह मशीन बनाई है. इस मशीन को घड़ी के जैसे भी पहना जा सकता है. वहीं इसकी लागत अभी 3 सौ रुपये के आसपास आई है.

इस डिवाइस का नाम (WEARING SOCIAL DISTENCING ALARMING DEVICE ) रखा है .

आशीष ने इसका नाम WS DAD रखने के पीछे की वजह भी बताई. उन्होंने बताया कि जैसा कि इसका नाम DAD है, जैसे हमारे पिता जीवन भर हमें किसी परेशानी के लिए अलार्म करते रहते हैं, उसी तरह ये डिवाइस भी हमें सचेत करेगी. युवा इंजीनियर की इस डिवाइस को आप हाथ में भी बांध सकते हैं.

WS DAD नाम की इस डिवाइस में 1 ट्रांसमीटर एक सेंडर और रिसीवर लगाए गए हैं. इसमें लगा अल्ट्रा सोनिक सेंसर से डिस्टेंस मापने का काम किया जाता है, जिसमें सेन्डर से निकलने वाली किरण किसी व्यक्ति से टकराने के बाद रिसीवर के द्वारा किरणें वापस आती हैं और तुरंत अलार्म बजने के बाद रेड लाइट जल जाती हैं.

आपको बता दें कि इस डिवाइस की रेंज लगभग एक से डेढ़ मीटर की रहती है जो सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने में मददगार साबित होगा.

सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुये बनाई गई इस डिवाइस को राशन की दुकान, मेडिकल स्टोर, बैंक समेत अन्य जगहों पर लगाया जा सकता है, जो सोशल डिस्टेंसिंग को मेनटेन करने में मददगार साबित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.